व्यक्तिगत वित्त

100 रु प्रतिमाह यदि बेटी के सुकन्या खाते में जमा करे तो कितना पैसा मेचोरिटी पर मिलेगा, देखे कैलकुलेशन

सुकन्या समृद्धि स्कीम देश की सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक है। लाखो बेटियों के नाम से करोड़ो रु की धनराशि इस योजना में हर साल जमा होती है। इस योजना के तहत अच्छा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही इसमें जमा की लचीली व्यवस्था होती है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम हर महीने 100 रु तक की राशि जमा कर सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश में बेटियों के नाम हर महीने करोड़ो रु की राशि माता पिता उनके नाम करते है। देश की सबसे लोकप्रिय योजना में से एक सुकन्या समृद्धि स्कीम बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 10 वर्ष से कम आयु की बेटियों के नाम आसानी से अभिभावक पैसे जमा करने के लिए खाता खुलवा सकते है। लेकिन एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों को ही इसका लाभ मिल सकता है। इसके साथ इसमें निकासी के भी नियम है।

देश की सबसे पॉपुलर स्कीम में पहली निकासी की अवधि बेटी की आयु 18 साल पूर्ण होने पर होती है। यानि की जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है तो निकासी करवा सकते है लेकिन पूर्ण निकासी यानि की मैचोरटी अवधि बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही होती है। इस योजना में 8.2​% की दर से ब्याज फ़िलहाल लागु है। जिसमे सरकार की तरफ से समय समय पर बदलाव किया जाता है। इस योजना के तहत हर साल 250 रु न्यूनतम एवं डेढ़ लाख रु अधिकतम राशि जमा की जा सकती है।

100 रु प्रतिमाह जमा पर मेचोरिटी पर कितना पैसा मिल सकता है। 

जैसा की ऊपर हमने आपको बताया है की इस योजना के तहत मेचोरिटी अवधि 21 वर्ष बेटी की आयु पूर्ण होते तक होती है। और यदि आप हर महीने 100 रु सुकन्या खाते में बेटी के नाम से जमा करते है तो साल में आपके 1200 रु जमा होते है और यदि मेचोरटी अवधि तक जमा देखे तो कुल 18000 रु के राशि जमा होती है और इस पर जो ब्याज दर लागु है उसके हिसाब से मेचोरिटी अवधि तक 37421 रु की राशि ब्याज के रूप में बनती है। यानि की जब बेटी की उम्र 21 साल होगी तो आपकी जमा राशि एवं ब्याज को मिलाकर बेटी को सुकन्या खाते में 55421 रु की राशि प्राप्त हो सकती है। हालाँकि ब्याज दर में बदलाव के साथ इस राशि में परिवर्तन हो सकते है। ये एक संभावित राशि आपको बताई गई है।

SSY data calculation

कहा पर खुलेगा खाता 

सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंको के जरिये अकॉउंट खुलवा सकते है। इसमें अभिभावक एवं बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलता है। जब तक बेटी की उम्र 21 वर्ष पूर्ण नहीं हो जाती है तब तक अभिभावक ही खाते को चलाने के जिम्मेदार होते है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए अभिभावक का आधार, पैन कार्ड, बेटी का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक के साथ बेटी की फोटो आदि होनी जरुरी है। इन दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत अकॉउंट खुलवा सकते है। इस योजना में हर महीने पैसे जमा करना जरुरी नहीं है। आप साल में भी एकमुश्त जमा कर सकते है। न्यनतम राशि 250 रु होती है जो हर साल जमा होनी जरुरी है।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Back to top button