रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

मेरठ में जल्द शुरू होंगे 22 नए ई-चार्जिंग स्टेशन, 30 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण

Published on: June 2, 2025 10:28 AM IST
22 new e charging stations will start soon in meerut, construction will be done at a cost of rs 30 crore

मेरठ, 02 जून 2025: मेरठ में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) ने 30 करोड़ रुपये की लागत से शहर और हाईवे पर 22 नए ई-चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) स्थापित करने का फैसला किया है। यह कदम ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है।

हाईवे और शहर में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

मेरठ विकास प्राधिकरण के मुताबिक, ये चार्जिंग स्टेशन हापुड़ रोड, रुड़की रोड, मवाना रोड, दिल्ली रोड, बागपत रोड और गढ़ रोड जैसे प्रमुख हाईवे और शहर के अंदरूनी इलाकों में बनाए जाएंगे। कुल 22 स्टेशनों में से 10 हाईवे पर और 12 शहर के अंदर स्थापित होंगे। इनमें से कई स्टेशन मल्टी-लेवल पार्किंग और पावर स्टेशन के पास बनाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को आसानी हो।

कितने वाहनों को मिलेगा फायदा?

प्राधिकरण का अनुमान है कि इन स्टेशनों से हर दिन 1 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। मेरठ में पहले से ही 13 चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं, लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए नए स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, “शहर में 30 करोड़ रुपये से 22 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।”

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की पहल

उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा, बल्कि ऊर्जा संरक्षण में भी मदद मिलेगी। मेरठ में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कहा, “यह परियोजना इलेक्ट्रिक वाहन परिवहन को बढ़ावा देगी और शहर में प्रदूषण कम करने में मदद करेगी।”

कहां-कहां बनेंगे स्टेशन?

  • किला परिक्रमा रोड: 80 वाहन
  • गढ़ रोड सरकूलर रोड: 400 वाहन
  • हापुड़ रोड और दिल्ली रोड: 320 वाहन
  • रुड़की रोड: 400 वाहन
  • मवाना रोड: 310 वाहन

यह परियोजना न सिर्फ मेरठ के लोगों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी चार्जिंग की सुविधा देगी। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल और बढ़ने की उम्मीद है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now