31 दिसंबर से पहले करें ये काम, वरना नहीं ले पाएंगे पीएम किसान सम्मान निधि
NFL Spice News - PM Kisan : 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई पीएम-किसान सम्मान निधि योजना तीन बराबर किस्तों में भूमि धारक किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान करती है l जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2024 को 18वी किस्त जारी की थी l अब किसानो को 19वी किस्त का बेसब्री से इंतजार है लेकिन 31 दिसंबर 2024 से पहले आपको एक जरुरी काम करना होगा l
फार्मर रजिस्ट्री करना होगा जरुरी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है l एग्री स्टैक के सहयोग से फॉर्मर रजिस्ट्री का काम किया जा रहा है, केंद्र व राज्य सरकार ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि 31 दिसंबर तक अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें, अन्यथा इस स्थिति में आपकी किसान सम्मान निधि रुक जाएगी l
फॉर्मल रजिस्ट्री करे घर बैठे मिलेंगे अनेको लाभ
फार्मर रजिस्ट्री करवाना बेहद ही आसान है इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए सभी किसानो को सबसे पहले केवल अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) लेना है जिसमें OTP या फेस आईडी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर दी जाती है l
किसान सेल्फ मोड में योजना के तहत बनाए गए वेब पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल ऐप Farmer Registry UP के माध्यम से खुद रजिस्ट्रेशन कर फार्मर रजिस्ट्री बना सकते हैं l
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे मिलेंगे l किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में आएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो गई है l
इसके तहत किसानों को फसल बीमा का फायदा मिलेगा और आपदा से राहत के दौरान फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से राहत पाने में आसानी होगी और किसानों को बीज, खाद, कृषि यंत्रों, लोन, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलने पर छूट फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से आसानी से मिल सकेगी l
क्या है इसके पीछे सरकार की मंशा?
जानकारी के मुताबिक फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि जमीनों की धोखाधड़ी को रोका जाए l इसके अलावा सरकार को यह पता होगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है l जमीनों की हेराफेरी पर सरकार द्वारा लगाम लगाई जायेगी l
भविष्य में किसानों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का फायदा फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से ही मिलेगा l किसान नजदीकी जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं l
News Reported By Shivam Soni, Edited By Vinod Kumar For NFL Spice News Network