home page

किसान भाई करें इस नगदी फसल की खेती, लागत कम और मुनाफा होगा कई गुणा, जानें डिटेल

 | 
You will earn millions by cultivating brinjal

Farmer News (NFLSpice) : किसान अब टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर के अपनी खेती में नए नए प्रयोग कर रहे है और नई नई तकनिकी के जरिये अलग अलग फसलों को अपने खेतों में उगा रहे है। इससे उनकी सालाना आमदनी काफी अधिक बढ़ जाती है। साथ में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा भी अब बहुत सारी नई नई किस्मों को इजाद कर दिया गया है जो की हर मौसम के हिसाब से पैदावार देने वाली और रोगप्रतिरोधक छमता के साथ में आती है। 

गेहूं और चावल की फसलों के अलावा वर्तमान समय में किसान कई नगदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। इन फसलों से न सिर्फ किसानों को अधिक लाभ मिल रहा है बल्कि मंडियो में भी इसके अच्छे भाव मिल रहे हैं l आज हम एक ऐसी ही नगदी फसल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपको कम लागत में अधिक मुनाफा देगी बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत करेगी l 

आखिर कौन सी है यह नगदी फसल?

जानकारी के मुताबिक आजकल नगदी फसलों की मांग बाजार में अधिक बनी हुई है l ऐसी ही एक फसल है जिसका नाम बैगन हैं, पूरे वर्ष बैंगन की मांग बाजारों में बनी रहती है l इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती करना पसंद करते हैं, आपको बता दें कि भारत में बैंगन आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सब्जी है l 

बैंगन एक बारहमासी पौधा है,और ज्यादातर किसान इसकी खेती पूरे साल करते हैं l इसी को देखते हुए राष्ट्रीय बीज निगम ने भी ऑनलाइन बैंगन के बीज बेचने की सुविधा शुरू की है l वही इस बीज को आप NSC के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं l साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं l 

बैंगन की किस किस्म की करें खेती?

वैसे तो बैंगन की बहुत सारी किस्में हैं,मगर किसानों को बैंगन की हाइब्रिड किस्म वरुण की खेती करनी चाहिए l ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस किस्म की पैदावार अच्छी होती है, वही इसके पौधे करीब 70-80 सेंटीमीटर लंबे होते हैं l इस किस्म के बैंगन का वजन करीब 150-200 ग्राम होता है,प्रति हेक्टेयर करीब 700-750 क्विंटल उपज प्राप्त हो सकती है l इसकी बुवाई का उपयुक्त समय अगस्त-सितंबर के बीच रहता है l 

इसके अलावा बात करें बैंगन के बीज की कीमत की तो इसके 25 ग्राम का पैकेट 33 फीसदी छूट के साथ 391 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा l इसे खरीद कर आप आसानी से बैंगन की खेती कर सकते हैं l 

खेती करते वक्त किन बातों का रखें ख़ास ध्यान?

सबसे पहले बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी होनी चाहिए क्योकि इसमें पैदावार अधिक होती है. साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए l वहीं, अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए,पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए l जिससे फसल बेहतरीन तरीके से उग जाये साथ ही बीज बोने से पहले 4 से 5 बार खेत की अच्छी तरह से जुताई जरूर कर ले ताकि जमीन पूरी तरीके से समतल हो जाए l
 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now