home page

किसानो के लिए वरदान बनेगी फार्मर आईडी, मिनटों में होंगे सरकारी काम

देश में केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य में CSC के जरिये फार्मर आईडी बनवाने का कार्य जारी है। वही पर पंचायत स्तर पर भी सरकार कैम्प के जरिये फार्मर आईडी बनवाने की सुविधा किसान के लिए दे रही है।
 | 
farmer id
देश में किसानो को डिजिटल रूप से एक करने के लिए सरकार की तरफ से फार्मर आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है और ये पुरे देश के किसानो के लिए लागु होने वाली है। फार्मर आईडी किसानो के लिए काफी महत्प्वर्ण एवं सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए काफी मददगार होने वाली है । इसके साथ ही ये आईडी किसानो को आसानी से लोन की सुविधा, खाद बीज की सुविधा, PM किसान, पीएम फसल बीमा योजना जैसे कई प्रकार की स्कीम में बिना किसी परेशानी के तुरंत लाभ की सुविधा भी प्रदान करने वाली है। केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य में किसानो की मदद के लिए इसके लिए एग्रीस्टेक योजना को भी चलाया जा रहा। जिसकी मदद से पंचायत स्तर पर किसानो को फार्मर आईडी बनवाने में मदद की जा रही है। पंचायत स्तर पर कैम्प लगाए जा रहे है। 

फार्मर आईडी से क्या होगा फायदा 

फार्मर आईडी केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानो के लिए बनाई जा रही है। ये किसी एक राज्य के लिए नहीं है। बल्कि पुरे देश के किसानो के हित के लिए है। फार्मर आईडी किसान की एक डिजिटल पहचान होगी। जिसमे सरकार के पास वास्तविक किसानो का डाटा रहेगा।  फार्मर आईडी के तहत एक कार्ड बनाया जायेगा जिसमे एक विशेष नंबर होगा। फार्मर आईडी में किसान की सभी जानकारी मौजूद होगी। जैसे की जमीन से जुडी पूर्ण जानकारी, आधार कार्ड, फ़ोन नंबर , राशन कार्ड नंबर आदि सभी जानकारी मौजूद होंगी। इसके साथ ये आईडी बनने के बाद किसानो को सरकारी योजना का लाभ आसानी से मिल सकेगा। इसमें देरी नहीं होगी। इसके साथ फार्मर आईडी बनने के बाद किसान ने किन किन योजना का लाभ ले लिया है इसकी भी जानकारी आसानी से ली जा सकेगी। 

बार बार केवाईसी के झंझट से मुक्ति 

फ़िलहाल सरकारी योजना में बैंको में केवाईसी को लेकर किसानो को काफी झंझट करने होते है। बार बार केवाईसी की प्रक्रिया उबाऊ हो जाती है। लेकिन फार्मर आईडी बनने के बाद PM किसान योजना में केवाईसी या अन्य किसी भी सरकारी स्कीम में बार बार केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करने की जरुरत नहीं होगी। इसके साथ ही फार्मर आईडी के जरिये बैंक से 2 लाख रु तक का लोन आसानी से मिल सकेगा। इसमें डिजिटल KKC की सुविधा मिलेगी। किसानो को अपने फसल बेचने के लिए MSP पंजीकरण करना होता है। जिसके लिए अलग अलग दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। लेकिन फार्मर आईडी बनने के बाद किसानो को केवल फार्मर आईडी कार्ड लेकर जाना होगा और फसल की जानकारी देनी होगी। MSP पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा। 

कैसे बना सकते है फार्मर आईडी 

देश में केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य में CSC के जरिये फार्मर आईडी बनवाने का कार्य जारी है। वही पर पंचायत स्तर पर भी सरकार कैम्प के जरिये फार्मर आईडी बनवाने की सुविधा किसान के लिए दे रही है। जहा पर सभी जरुरी दस्तावेजों जैसे की जमीन के कागजात, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य लेकर फार्मर आईडी बनवाई जा सकती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now