फार्मर आईडी के लिए किसानो को तैयार रखने होने ये दस्तावेज, पंचायत स्तर पर बनेगी फार्मर आईडी

किसानो के लिए जरुरी होंगे ये दस्तावेज
राजस्थान राज्य के किसानो के लिए फार्मर आईडी के लिए 5 फरवरी से एग्रीस्टेक पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। जिसको पुरे राज्य में लागु किया जायेगा। इसके तहत पुरे राज्य के हर ग्राम पंचायत स्तर फार्मर आईडी की सुविधा देने के लिए कैम्प लगेंगे, जिसमे किसानो को उनके ग्राम पंचायत में ही फार्मर आईडी बनवाने की सुविधा होगी। किसानो को किसी भी CSC या क्योस्क केन्द्रो पर चक्कर लगाने की जरुरत नहीं होगी। फार्मर आईडी बनने के बाद किसानो को कृषि से जुडी तकनीकी जानकारी सम्बंधित स्कीम, पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना, बैंकिंग KCC लोन, खाद बीज की सुविधा लेने में आसानी होगी।
किसानो को फार्मर आईडी बनवाने के लिए कुछ खास दस्तावेजों की जरुरत नहीं है। पीएम किसान योजना या फिर पीएम फसल बीमा योजना के दौरान जो दस्तावेज किसान देते है वो ही दस्तावेज यहाँ पर लगने वाले है। हालाँकि इसमें फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड (जन आधार कार्ड) जैसे दस्तावेज तो जरुरी है ही, इसके साथ साथ जमीन के कागजात भी जरुरी है। और ये सब जानकारी फार्मर आईडी में शामिल होगी, जिससे किसानो को अपनी जमीन से जुडी किसी भी प्रकार की स्कीम या सुविधा का लाभ लेने में कम समय लगेगा।
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया कैसे पूर्ण होती है।
राजस्थान राज्य में फार्मर आईडी की सुविधा के लिए https://rjfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। एग्रीस्टेक स्कीम के तहत यहाँ पर फार्मर आईडी बनवाने की सुविधा दी गई है। यहाँ पर फ़ोन नंबर एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन किया जा सकता है। लेकिन यहाँ पर CSC केन्द्रो की मदद से लॉगिन किया जा सकता है। लेकिन आपकी फार्मर आईडी बनी है या नहीं बनी है इसको चेक आसानी से किया जा सकता है। यहाँ पर चेक एनरोलमेंट स्टेटस का सेक्शन दिया गया है। जिसमे आप अपनी एनरोलमेंट आईडी या फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करके स्टेटस देख सकते है।