PM Kisan की 19वी क़िस्त इस दिन आयेगी खाते में, पीएम मोदी करेंगे बिहार का दौरा

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है और इस योजना में अभी तक किसानों को 18 किस्तों का लाभ दिया जा चूका है। अभी तक हर क़िस्त में किसान 2000 रूपए प्राप्त कर चुके है और इस हिसाब से देखा जाए तो एक किसान के खाते में सरकार ने अभी तक 38 हजार रूपए भेजे है।
पीएम किसान योजना की अब 19वी क़िस्त का लाभ किसानों मिल मिलने वाला है और इसके लिए अब चर्चा तेज हो गई है। ख़बरों में अब ये साफ होने लगा है की कब 19वी क़िस्त का लाभ किसानों को मिलेगा। चलिए जानते है की कब 19वी क़िस्त किसानों के खातों में आने वाली है और अबकी बार कौन कौन किसान इस योजना का लाभ ले पायेंगे।
कब आयेगी 19वी क़िस्त खाते में
अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई है की पीएम मोदी जी 24 फरवरी को बिहार का दौरा करने वाले है और अपने उस दौरे के समय में देश के सभी किसान भाइयों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली क़िस्त का पैसा भी ट्रांसफर करने वाले है। 19वी क़िस्त का लाभ उसी दिन किसानों को मिलेगा। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी बिहार के भागलपुर का दौरा करने वाले है जहां वे कृषि के विकास को लेकर चर्चा करने जा रहे है।
फार्मर आईडी जरुरी कर दी गई है
देश के सभी किसान इस बार पीएम किसान योजना का लाभ तभी ले पायेंगे जब वे अपना नाम फार्मर आईडी में दर्ज कर लेंगे। इसके बिना अब पीएम किसान योजना का लाभ किसान नहीं ले सकत। फार्मर आईडी आधार कार्ड की तरह से किसानों की पहचान के लिए शुरू की गई एक आईडी है जिसके जरिये किसान की पहचान की जाती है की ये किसान योजना के लिए पात्र है की नहीं।
कैसे बनेगी फार्मर आईडी
फार्मर आईडी में किसान अपना नाम दर्ज करवाना चाहते है तो उनको ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है और इसके अलावा किसान अपने पास के ही सीएससी सेण्टर पर जाकर के भी फार्मर आईडी बनवा सकता है। आपको बता दें की राजस्थान के किसानों के लिए 5 फरवरी से फार्मर आईडी के लिए कैंप भी लगाए जा रहे है जिनमे किसान अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते है।
6 हजार रूपए सालाना की मिल रही है आर्थिक सहायता
किसानों को पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से हर साल 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है और इन 6000 रूपए को सरकार की तरफ से 2000 हजार की तीन किस्तों के किसानों को भेजा जाता है। हर चार महीने में किसान के खातें में इस योजना के जरिये 2000 रूपए की क़िस्त सरकार की तरफ से भेजी जाती है।
पीएम किसान योजना को किसानों के लिए शुरू किया गया है ताकि किसान अपनी फसलों के लिए खाद बीज आदि का प्रबंध कर सकें। इसके अलावा इस योजना के जरिये किसानों को कृषि कार्यों में सहायता भी मिलती है जिससे उनकी खेती में उपज भी बढ़ती है।