ANM Or GNM : बहुत सारे लोगो के मन में यह चल रहा होता है की मुझे नर्सिग में कौनसा कोर्स करना चाहिए। और नर्सिग की पढाई कहाँ से करे ?,इसके लिए कोनसे कालेज में एडमिशन ले ,और ANM क्या होता है ?,और GNM क्या होता है?ANM और GNM की फीस कितनी होती है ,इसकी पढ़ाई की अवधि कितनी होती है। इस सभी के बारे में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
ANM का कोर्स क्या है
यह एक डिप्लोमा होता है। ANM का फुलफॉर्म Auxiliary नर्स Midwifery होता है। जिसे हिंदी में सहायक मिडवाइफ नर्स कहा जाता है। ANM के कोर्स में छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए छात्रों का चिकित्सीय उपकरणों की देखभाल तथा मेनटेंसन ,ओप्रेसशन थिएटर आदि के लिए और मरीजों को समय पर दवाइया देना और उनके रिकॉर्ड को मेंटेन करना आदि की ट्रेनिंग दी जाती है
ANM कोर्स की शैक्षणिक योग्यताएं
इस कोर्स को सिर्फ महिलाए ही कर सकती है यह एक प्रकार का ANM पद पर नियुक्त का डिप्लोमा होता है। इस कोर्स की अवधि भारत में अलग -अलग होती है। लेकिन यह सामान्य तोर से 1 से 3 साल तक का कोर्स होता है। इंडियन नर्सिंग कौंसिल के अनुसार इस ट्रेनिंग की अवधि दो साल की होती है।
इसके लिए इसकी योग्यताए
अगर कई व्यक्ति यह कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए कुछ योग्यताए होती है। जो इस प्रकार है –
- वह व्यक्ति किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए।
- 12 वीं इंग्लिश वैकल्पिक विषय के साथ उत्तीर्ण की करनी चाहिए।
- इसके अलावा उसकी उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
ANM कोर्स की एडमिशन की प्रक्रिया
इसके एडमिशन की दो प्रक्रियाएं होती है जो इस प्रकार है -इसकी अलग -अलग इंस्टिट्यूट में मेरिट के आधार पर एडमिशन किया जाता है। और एक कटऑफ लिस्ट जारी की जाती है। इसके बाद इसकी प्रवेश परीक्षा कराते है ,उसके बाद छात्रों का इंटरव्यू होता है। दोनों के आधार पर मार्क्स के आधार पर एडमिशन किया जाता है।
ANM कोर्स कहाँ से किया जा सकता है
भारत में कुछ इंस्टिट्यूट है जिसमे ANM कोर्स किया जाता है
- NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर
- तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ, पुणे
- अमृतसर स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, पंजाब
- अम्बिका कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,मोहाली
- आदर्श कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, पाटियाला
- स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ
- आरोग्यम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हरिद्वार
ANM कोर्स की वार्षिक फीस
अलग इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए कोर्स की अवधि तथा फीस इस्टीट्यूट के आधार पर होती है। यह कोर्स तीन साल का होता है वैसे तो इसकी फीस वर्ष में 24000 से 140000
रूपये तक होती है।
GNM क्या होता है।
यह कोर्स भी ANM की तरह मेडिकल क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण कोर्स होता है। यह भी एक तरह का नर्सिंग कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के उपरांत ही कोई व्यक्ति नर्स के पद पर नियुक्त हो सकता है। बीमारों की सेवा और उनकी चिकित्सा में रूचि और जज्बा रखने वाले लोगों के लिए यह कोर्स एकदम उपयुक्त माना जाता है। जिससे व्यक्ति अपनी सेवा भावना को पूरा कर सकते है।
GNM कोर्स की अवधि
GNM की अवधि साढ़े से तीन साल की होती है। इस कोर्स लड़कियों के साथ इस कोर्स को लड़के भी कर सकते है ,इस कोर्स को पूरा करने का बाद इसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है । फिर सर्टिफिकेट के आधार पर छात्रों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में नर्स के पद पर नियुक्ति मिल जाती है।
GNM का मतलब
GNM एक तरह का नर्सिग कोर्स होता है ,यह नर्सिग करने वाले लोगो के लिए अच्छा कोर्स होता है ,जिसको अनेक लोग बड़ी मात्रा में करते है ,इस कोर्स को लड़की और लड़के दोनों कर सकते है ,लेकिन ANM को केवल लड़किया ही कर सकती है GNM का फुलफॉर्म होता है “General Nursing and Midwifery”
GNM कोर्स करने की योग्यताए
अभ्यर्थी को इंग्लिश के साथ न्यूनत्तम 12 वीं पास होना चाहिए।
वैसे तो किसी भी स्ट्रीम से 12th पास हो ,लेकिन साइंस वालो को अधिक वरीयता दी जाती है।
क्वालीफाइंग परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। (इसके लिए अलग -अलग इंस्टिट्यूट में अलग अंको की मान्यता होती है जैसे 40 ,50 ,60 ,70 अंको प्राप्त होने चाहिए।
इसमें उम्र की बात करे तो 17 से 35 के बीच होनी आवश्यक होती है।
इसमें छात्र मेडिकल रूप से फ़ीट होना चाहिए।
इसमें भारतीय नर्सिंग कौंसिल द्वारा मान्यता है की इसमें न्यूनतम 40 % अंको से उत्तीर्ण हो और 12th पास होना जरूरी होता है।
GNM कोर्स कहाँ से किया जा सकता है
NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर
इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कोलकाता
SRM इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
KIIT, भुबनेश्वर
GNM में एड्मिसन प्रक्रिया
इसकी भी इंस्टिट्यूट होती है ,कई इंस्टिट्यूट 12th के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करती है। और उसके बाद कटऑफ रिलीज करती है और अभ्यर्थियों को उन संस्थानों में एडमिशन के लिए अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों साथ आवेदन करना होता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कई संसथान अपने अपने एंट्रेंस परीक्षा करवाती है
GNM कोर्स की फीस
इस कोर्स की फीस अलग -अलग संस्थानों में अलग- अलग पाई जाती है। 23000 से लेकर 150000 रुपये प्रतिवर्ष तक की फीस अलग अलग इंस्टिट्यूट के द्वारा लिया जाता है
ANM और GNM में अंतर
हम आपको बता दे की कुछ लोग ANM और GNM को एक ही समझते है ,लेकिन ऐसा नहीं है। यह दोनों अलग -अलग होती है। दोनों का मतलब नर्सिंग से ही निकलता है लेकिन यह एक नहीं होता है इस में अंतर करना कठिन नहीं है। ,जो इस प्रकार है –
ANM – Auxiliary Nurse And Midwifery
GNM –General Nursing And Midwifery
- ANM कोर्स को केवल लड़किया ही कर सकती है। लेकिन GNM को लड़किया और लड़के दोनों भी कर सकते है।
- ANM इस कोर्स की अवधि तीन साल की होती है ,और GNM का साढ़े तीन साल का होता है।
- ANM कोर्स में उपचार के दौरान प्रयोग होने वाले उपकरणों के रख रखाव की जानकारी के साथ साथ रोगी के देखभाल के विषय के बारे में कुछ ही आवश्यक बाते बताई जाती है। लेकिन GNM कोर्स में रोगी की देखभाल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है
- ANM कोर्स के लिए न्यूनत्तम योग्यता 12 वीं पास होनी चाहिए जबकि GNM कोर्स के लिए 12 वीं अंग्रेजी विषय से और 40 % अंको से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
सारांश
ANM और GNM कोर्स एक नर्सिग से जुड़े होते है ,जिस कारण से लोग इन दोनों कोर्स को एक ही कोर्स समझते है ,लेकिन यह कोर्स एक नहीं होता है।ANM के कोर्स में छात्रों को चिकित्सीय उपकरणों की देखभाल तथा मेंटेनेंस, ऑपरेशन थिएटर को तैयार करना, मरीजों को समय पर दवा देना तथा उनका रिकॉर्ड मेंटेन करना आदि की ट्रेनिंग दी जाती है।
GNM के कोर्स को लड़के और लड़किया दोनों करते है इसमें रोगी के देखभाल से सम्बंधित विस्तृत ट्रेनिंग दी जाती है। इन दोनों कोर्सो में से ANM कोर्स से GNM कोर्स ज्यादा अच्छा होता है।