रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

मात्र 2000 रु में बुक करे अपने सपनो की बाइक, युवाओ की पहली पसंद बन चुकी है Bajaj Pulsar

Published on: May 26, 2025 12:38 PM IST
bajaj bike

Bajaj Pulsar : अगर आपको अपने सपनो की बाइक लेनी है तो इसकी बुकिंग आप मात्र 2 हजार रु में करा सकते है। https://www.bajajauto.com/Booking/pulsar-N160 के जरिये आप आसानी से अपनी पसंद की बजाज पल्सर बाइक को बुक कर सकते है। वैसे तो इस बाइक की कीमत 133101 रु है जो की PULSAR N160 DUAL CHANNEL ABS मॉडल की कीमत है लेकिन आप अलग अलग मॉडल भी देख सकते है। फ़िलहाल प्लसर का ये मॉडल मैटेलिक पर्ल सफेद, BROOKLYN BLACK और Polar Sky Blue में आ रही है। इसमें कई सारे फीचर भी दिए गए है।

युवाओ के लिए ख़ास बाइक

बजाज का पल्सर मॉडल युवाओ के दिल की धड़कन बन चुकी है। देश के बड़े हिस्से में इस बाइक को युवा वर्ग में पसंद किया जाता है। इतने सालो बाद भी ये बाइक आज भी पॉपुलर है। क्योकि इसका स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन, बेहतर माइलेज के कारण ये बाइक आज भी बिक्री में अव्वल बनी हुई है। प्लसर के नए मॉडल PULSAR N160 में ड्यूल ABS ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जिसमे फ्रंट में 300mm और रियर में 230mm का डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है।

स्टाइलिश और दमदार इंजन के साथ बढ़ाएगी क्रेज

बजाज की ये बाइक स्प्लिट सीट के साथ स्पोर्ट्स स्टाइल में आ रही है। इसमें डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल माइलेज इंडिकेटर जैसे ख़ास फीचर के साथ साथ रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है। जो बाइक में पेट्रोल कितना उसे हो रहा है प्रति किलोमीटर पर ये भी आपको पता चलेगा। इसके साथ LED टेल लाइट के साथ पास स्विच और क्लॉक भी इसमें दिया गया है। यानि की ये बाइक पूरी तरह से एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लैस है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधा भी दी गई है।

बाइक में लॉन्ग राइड के लिए 14 लीटर की पेट्रोल टंकी आपको मिलेगी। इसके साथ इसमें हेडलाइट प्रोजेक्टर वाली दी गई है। जिससे जबरदस्त रौशनी रात के समय मिलती है। वही पर इसमें 160cc का दमदार इंजन दिया गया है। ये सिंगल सिलेंडर का 4 स्ट्रोक इंजन है लेकिन ये एडवांस फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ है जिससे बेहतर माइलेज मिलती है। 44–59 kmpl के करीब माइलेज ये बाइक दे सकती है। इस बाइक में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। अगर आप अपने सपनो की बाइक लेना चाहते है तो आपको बता दे की बजाज की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये इसको आप आसानी से बुक कर सकते है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now