रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

हिसार में ड्रोन पर प्रतिबंध: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सख्ती

Published on: June 4, 2025 10:10 PM IST
Ban on drones in hisar strictness regarding chief minister's program

हिसार, 04 जून 2025: हरियाणा के हिसार जिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) के एक कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जिलाधीश अनीश यादव (District Magistrate Anish Yadav) ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) में होने वाले इस आयोजन के मद्देनजर ड्रोन (Drone) और अन्य उड़ने वाले उपकरणों पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध कार्यक्रम क्षेत्र के 2 किलोमीटर के दायरे में लागू रहेगा।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फैसला

जिलाधीश ने यह आदेश कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जारी किया है। यह कदम मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए उठाया गया है। आदेश के मुताबिक, इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। यह फैसला हरियाणा सरकार (Haryana Government) की ओर से सुरक्षा को प्राथमिकता देने के तहत लिया गया है।

पहले भी लग चुका है ड्रोन पर प्रतिबंध

हाल ही में हरियाणा में ड्रोन पर रोक लगाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मई 2025 में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) सुमिता मिश्रा ने पूरे राज्य में ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया था, जो 25 मई तक लागू रहा था। उस दौरान भी यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया था।

विश्वविद्यालय में होगा बड़ा आयोजन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में होने वाला यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जनता से सहयोग की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से इस प्रतिबंध का पालन करने और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिसार से NFLSpice संवाददाता की रिपोर्ट

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now