रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

राजस्थान में जल संरक्षण के लिए बड़ा अभियान, 5 से 20 जून तक चलेगा ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’

Published on: June 1, 2025 10:38 PM IST
Big campaign for water conservation in rajasthan, 'vande ganga jal sanrakshan jan abhiyan' will run from 5 to 20 june

जयपुर, 1 जून 2025: राजस्थान सरकार ने जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने निवास पर एक बैठक में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान’ (Vande Ganga Jal Sanrakshan-Jan Abhiyan) की तैयारियों की समीक्षा की। इस अभियान को 5 जून से 20 जून तक पूरे राज्य में चलाया जाएगा।

जल संरक्षण पर सरकार का विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन हैं। ऐसे में जल संरक्षण (Water Conservation) बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार भूजल स्तर (Groundwater Level) को बढ़ाने और जल संचयन (Water Harvesting) पर खास ध्यान दे रही है। इस अभियान के जरिए लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा और पानी बचाने के उपायों को लागू किया जाएगा।

15 दिनों तक चलेगा अभियान

यह अभियान 5 जून से शुरू होकर 20 जून तक चलेगा। इस दौरान राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पानी की हर बूंद को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।

हर घर खुशहाली का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ‘हर घर खुशहाली’ (Har Ghar Khushhali) लाना है। इसके लिए जल संरक्षण (Water Conservation) जैसी पहल बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान राजस्थान को आगे ले जाने (Aapno Agrani Rajasthan) में मदद करेगा।

यह अभियान न केवल जल संरक्षण (Water Conservation) को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों में पानी के महत्व को लेकर जागरूकता भी लाएगा। सरकार की इस पहल से उम्मीद है कि राज्य में पानी की कमी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now