---Advertisement---

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी

Written By Manoj Yadav
india sarfaraj khan
---Advertisement---

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है, जहाँ जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ में दोनों टीमें पूरे जोश के साथ भिड़ेंगी, और हर मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा। फैंस की नज़रें इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं, जहाँ हर रन और हर विकेट एक यादगार लम्हा बन सकता है।   टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर को होने वाली है, इससे पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वहां पर प्रेक्टिस करके अपना पसीना लगातार बहा रही है। इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों में से प्रैक्टिस कर रहे एक खिलाड़ी को इंजरी हुई है, जिसको लेकर के भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने निकल कर आ रही है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान अभ्यास के दौरान टोटल हो चुके हैं। बल्लेबाजी के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लग गई, ऐसे में उन्होंने बीच में ही अभ्यास छोड़ दिया है। उसके साथ ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन में मैदान में अभी के समय में अभ्यास जारी किए हुए है। विजडन के अनुसार बताया जा रहा है, कि सरफराज को चोट लगने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है।

सरफराज खान का परफॉर्मेंस

अगर हम सरफराज खान के शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करें तो इनको प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना भी जाता है, सरफराज खान इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट किया था। जिसमें उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया था। डेब्यू के बाद सरफराज खान ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

जिसके बाद सरफराज खान ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हुए हैं। इस बीच इन इन्होंने 11 पारियां खेली जिसमें इन्होंने 371 रन बनाए हुए हैं, अगर हम उनकी औसत स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 37.10 से लेकर के 74.94 के आसपास रहा है। सरफराज खान ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर करीब 150 रन रहा है। हालांकि, सरफराज ने अभी तक भारत के बाहर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें विदेश में खेलने का मौका मिलता है, तो वे वहां भी अपनी इसी लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

जाने पूरे टेस्ट मैच का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाला पहला टेस्ट 22 नवंबर से लेकर के 26 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से लेकर के 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से लेकर के 18 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से लेकर के 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से लेकर के 7 जनवरी को खेला जाएगा।

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---