home page

Petrol Diesel Price : बाइक में डलवाना है पेट्रोल तो जाने ले आज के फ्रेश पेट्रोल रेट

देश में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी हो चुके है। फ़िलहाल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 94.77 रु प्रति लीटर पर एवं डीजल की कीमत 87.67 रु लीटर पर चल रहा है। देश में अलग अलग शहरों में लोकल बॉडी टेक्स के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर है। चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 100.90 पैसे एवं डीजल की कीमत 92.49 रु प्रति लीटर पर चल रहा है। 
 | 
petrol price
Petrol Diesel Priceदेश के अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत बदल चुकी है। यदि आपको अपनी बाइक या गाड़ी के लिए पेट्रोल डीजल खरीदना है तो आपके लिए रेट महत्पूर्ण हो सकते है। आज अंतरास्ट्रीय स्तर पर क्रूड आयल में भी लगातार बदलाव चल रहे है। फ़िलहाल WTI क्रूड आयल +0.23% की तेजी के साथ 72.79 डॉलर प्रति बैरल पर एवं Brent क्रूड का रेट -0.24% की कटौती के साथ 75.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ चूका है। इसका कोई खास असर देश में पेट्रोल डीजल की कीमत पर नहीं होगा। 

फ़िलहाल देश के अलग अलग शहरों में लोकल बॉडी टेक्स के कारण कुछ पैसे की कटौती पेट्रोल डीजल की कीमतों में दर्ज की गई है। आम जनता के लिए फ़िलहाल राहत है क्योकि पिछले कई महीनो से पेट्रोल डीजल की कीमते स्थिर चल रही है। इनमे कोई बड़ा बदलाव नहीं है। चेन्नई में डीजल की कीमत में 1 पैसे की कटौती के बाद रेट 92.49 रु प्रति लीटर एवं पेट्रोल बिना किसी कटौती के 100.90 रु प्रति लीटर पर चल रहा है, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 105.01 रु एवं डीजल की कीमत बिना किसी प्रकार की कटौती के 91.82 रु प्रति LTR पर चल रही है। 

देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल डीजल रेट 

फ़िलहाल देश के अलग अलग राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत अगर देखे तो बिहार राज्य में आज पेट्रोल की कीमत 106.85  रु एवं डीजल की कीमत 93.59 रु प्रति लीटर पर आ चुकी है। वही चंडीगढ़ राज्य में पेट्रोल की कीमत 94.30 रु एवं डीजल की कीमत 82.45  रु प्रति लीटर पर चल रही है। हरियाणा राज्य में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 95.41 रु पर चल रही है। एवं डीजल की कीमत 88.24 रु प्रति लीटर पर है डीजल के रेट में 15 पैसे तक की तेजी आई है। झारखण्ड में पेट्रोल की कीमत 98.64 रु एवं डीजल की कीमत 93.38 रु प्रति लीटर पर चल रही है। 

राजस्थान के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत 

पेट्रोल : अजमेर शहर में आज पेट्रोल 4 पैसे की कटौती के साथ 104.90 रु प्रति लीटर पर चल रहा है। जबकि अलवर में आज पेट्रोल की कीमत 69 पैसे की तेजी के साथ 106.09 रु पर चल रही है। बाड़मेर में पेट्रोल 8 पैसे की कटौती के साथ 106.13 रु प्रति लीटर पर चल रहा है। आज भीलवाड़ा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.11 रु प्रति लीटर पर चल रही है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुए है। चूरू में आज पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 106.16 रु प्रति लीटर एवं जयपुर में पेट्रोल 104.72 रु बिना किसी बदलाव के चल रहे है। 

डीजल रेट : आज अजमेर शहर में डीजल में भी 4 पैसे की कटौती के बाद रेट 90.37 रु प्रति लीटर पर आ चूका है। अलवर शहर में 62 पैसे की  तेजी डीजल  के रेट में होने से डीजल प्राइस 91.42 रु प्रति लीटर पर आ चूका है। भरतपुर में डीजल की कीमत 89.99 रु एवं बाड़मेर में डीजल की कीमत 91.49 रु पर आ चूका है। इसमें 24 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। जयपुर शहर में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज डीजल प्रति लीटर 90.21 रु पर चल रहा है। 

मध्य प्रदेश के शहरों एवं जिलों में पेट्रोल डीजल रेट 

आज 1 पैसे की कटौती के साथ अलीराजपुर में पेट्रोल की कीमत 107.99 रु एवं डीजल की कीमत 93.30 रु प्रति लीटर पर है, जबकि बैतूल क्षेत्र में पेट्रोल की कीमत 107.40 रु एवं डीजल की कीमत 92.70 रु प्रति लीटर पर है, इसमें 20 पैसे तक का इजाफा हुआ है। बड़वानी में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे की तेजी के साथ 108 रु एवं डीजल की कीमत 93.35 रु 14 पैसे की तेजी के साथ चल रहा है। 

SMS से जान सकते है पेट्रोल डीजल के रेट 

अंतरास्ट्रीय स्तर पर होने वाले बदलाव का असर  पेट्रोल डीजल की कीमत पर फ़िलहाल देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन रोजाना अपडेट होने वाले प्राइस में घरेलु बॉडी टेक्स के कारण अलग अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत अलग अलग होती है। यदि आप अपने एरिया का पेट्रोल डीजल रेट SMS से रोजाना पाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास आपके क्षेत्र का RSP कोड होना चाहिए। जो आप IOCL की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है या फिर नजदीकी पेट्रोल पंप से ले सकते है। इसके बाद RSP कोड आपको 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। जिससे आपको रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमत सुबह के समय SMS से मिलने लग जाती है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now