अगर आपका सिबिल ख़राब हो चूका है तो इस ट्रिक से बढ़ेगा तुरंत

ऐसे में ख़राब सिबिल स्कोर आपके लिए विलेन बन रहा है तो इसको ठीक भी किया जा सकता है। दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो नहीं हो सकता है। सिबिल तो एक फाइनेंसियल जानकारी होती है, इसको आसानी से सही कर सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने होंगे। जिससे धीरे धीरे सिबिल को बढ़ाया जा सकता है। लेकिन कुछ पॉइंट तक सिबिल को कम समय में भी बढ़ाया जा सकता है। आइये जानते है कैसे
क्रेडिट रिपोर्ट की त्रुटि को सही करवाए
कई लोग ऐसे होते है जिनकी क्रेडिट रिपोर्ट में गलत जानकारी दर्ज हो जाती है। कई ऐसे लोन होते है जो उन्होंने लिए ही नहीं होते है लेकिन दुसरो की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ता है। सिबिल स्कोर ख़राब होता है। तो ऐसे में आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करना चाहिए। इसमें यदि कोई त्रुटि है तो इसको सही करवाना जरुरी है। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में सम्पर्क करना होगा। या फिर CA की मदद से भी इसको ठीक करवाया जा सकती है। यदि इस प्रकार की गलती सही हो जाती है तो 50 से 100 पॉइंट तक सिबिल को कम समय में बढ़ाया जा सकता है।
क्रेडिट कार्ड सम्बंधित दिक्क्तों को ठीक करवाए
यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो अच्छा होगा की आप इसकी लिमिट को बढ़वा ले। इससे आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) कम होगा और सिबिल स्कोर में सुधार आना शुरू हो जायेगा। लेकिन इस बात पर गौर करे की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के बाद खर्च न करे कुछ समय के लिए और यदि संभव न हो तो कम खर्च करे। सिबिल स्कोर में सुधार के लिए केवल क्रेडिट लिमिट को बढ़वाना चाहिए, कुछ समय के लिए आपको खर्च बंद कर देना चाहिए। यदि आपके credit card पर कोई बिल पेंडिंग है तो इसको क्लियर करना होगा। कम से कम टोटल ड्यू का 40-50% पेमेंट तुरंत कर दें। इससे क्रेडिबिलिटी में सुधार होगा।
हमेशा ध्यान रखे की सिबिल कम है तो अपने क्रेडिट कार्ड की यूटिलाइजेशन लिमिट 30% से नीचे रखें यानि की आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रु है तो इसमें आपको 30 हजार तक की सीमा में ही खर्च करना होगा। यदि आपके पास अधिक क्रेडिट कार्ड है और काम में नहीं ले रहे है तो बेहतर है की उनको बंद करवा दे। इसके साथ साथ आपको अपने सिबिल स्कोर को मजबूत करने के लिए पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन या ओवरड्राफ्ट लोन है उसको चुकता करना बेहतर रहेगा।
EMI समय पर चुकता करे
यदि कोई EMI का विकल्प चल रहा है। जैसे की आपने कोई वस्तु खरीदी है जिसकी EMI आप भर रहे है तो इसको बिना विलम्ब के क्लियर करे। पेमेंट में देरी न करे क्योकि इससे पेनलटी लगती है जो सिबिल पर असर डालती है। इसके साथ यदि आपका सिबिल ख़राब हो चूका है क्रेडिट कार्ड नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करे। जैसे की फिक्स्ड डिपाजिट आधार पर सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड होते है। और यदि आप इसे सही से इस्तेमाल करने पर 3-6 महीनों में स्कोर अच्छा हो सकता है।