---Advertisement---

Degree और Diploma क्या है ,जानिए दोनों में अंतर क्या है

By
On:

Degree And Diploma Information : आपको बता दे की प्रत्येक विधार्थी अपनी 12th की पढाई पूरी करने के बाद diploma / degree करना चाहता है ,उसके लिए उसको दोनों की जानकारी होना आवश्यक होती है। दोनों अपने आप में बहुत महत्व रखते है और इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर भी नहीं होता है। इन दोनों की जानकरी होना आवश्यक है। आपको बता दे की कई भी डिग्री 2 से 5 साल की होती है इसकी फीस भी अधिक देनी होती है। और डिप्लोमा 1 से 3 वर्ष का होता है और इसकी फीस डिग्री से कम होती है। डिग्री और डिप्लोमा करने से आज के दौर में जॉब मिलने के चान्स बन जाते है। इन कोर्स को करने से आपको अच्छी knowledge होती  है। डिग्री और डिप्लोमा करने के बाद भी आजकल अनिश्चितता बनी रहती है।

आपको बता दे कई विधार्थी के मन में यह चलता है की मुझे डिप्लोमा और डिग्री में से कोनसा करना चाहिए,और कोनसा बेस्ट होता है। यह सब प्रश्न विधार्थी के मन में चलते रहते है वैसे तो डिग्री 3 से 4 साल की होती है ,और डिप्लोमा 1 से 2 साल का होता है।

डिग्री कोर्स ज्यादातर जॉब्स के लिए मान्य होता है। इन दोनों में कुछ खास अंतर नहीं होता है। डिग्री और डिप्लोमा को करने के लिए सबसे पहले संस्था की प्रतिष्ठा और मान्यता की जांच कर लेनी चाहिए। इसके अलावा शिक्षा और शिक्षक व् सुविधा की जानकारी भी लेनी चाहिए। अगर आप भी इन दोनों के बीच अंतर को जानना चाहते है ,तो आज हम आपको इन दोनों में क्या अंतर होता है ,इसकी सम्पूर्ण जनकारी देंगे।

क्या है Degree जानिए

आपको बता दे की कई बार आपने अपने माता -पिता ,भाई -बहन ,और अपने शिक्षक से यह सुना होगा की उसने यह डिग्री कर ली है या कर रखी है ,या फिर उसका लड़का यह डिग्री कर रहा है ,या इसकी पूरी हो चुकी है ,यह तो आपने सुना ही होगा अगर नहीं भी सुना है तो आज आप अच्छे से जान लेना की क्या है डिग्री

आपको बता दे की जब कोई विधार्थी अपनी 12th की पढाई के बाद अपने लिए एक सब्जेक्ट चुनता है । उसके बाद आप कालेज या यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए जाते है और उसको ही डिग्री कहा जाता है आप कालेज में जैसे BA ,BSC और BCOM आदि करते है इसके अलावा अन्य डिग्री भी होती है ,जिसको करने के लिए विधार्थी कालेज आते है।

जब आप अपनी ग्रेजुएशन को पूरी कर लेते है तो कहा जाता है की आप ग्रेजुएट हो चुके है
यानि अपने डिग्री पूरी कर ली है। डिग्री का जीवन में अधिक महत्व होता ह। डिग्री 3 से 4 साल को कोर्स होता है। इसमें कॉलेज में नॉलेज और प्रक्टिकल करवाया जाता है ,डिग्री को करने के बाद आपके नौकरी के रस्ते खुल जाते है।

Degree करने के कोर्स

  • LLB
  • MBBS
  • Master of Commerce
  • Master of Technology
  • Bachelor of Technology
  • Bachelor of Science
  • Bachelor of Commerce
  • Bachelor of Arts
  • PHD

क्या है ? Diploma जानिए

आपने सुना होगा की यह डिप्लोम कर लो वह डिप्लोमा कर लो आदि सभी कर लो ,डिप्लोमा एक प्रकार को कोर्स होता है। इसको करने के लिए शैक्षणिक संस्थान में जाकर फॉर्म भरना होता है और यह अपनी ही पसद के विषय पर किया जाता है। इस डिप्लोमा को पूरा करने के बाद अप्पको सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसको आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी जॉब में दिखा सकते है ,जिससे आपको कुछ फायदा हो सकता है।

डिप्लो की एक खास बात होती है की इसको करने पर अपने पसंद के विषय में कम से कम समय में अच्छी जानकारी दी जाती है। डिप्लोमा को उदेश्य है की कम समय में जॉब से रिलेटिड पाठ पढ़ाया जाये। या फिर किसी खाश विषय जैसे की इलेक्ट्रीशियन, फैशन डिज़ाइनर, कंप्यूटर, मेडिकल इत्यादि फील्ड में प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है।

इसकी एक विशेषता है की यह किसी भी समय में कर सकते है आप ऐसे 10th पास करने के बाद भी कर सकते है ,लेकिन आप में इसके विषयो को समझने की जिज्ञासा होनी चाहिए।
आप को बता दे की अधिक रूपये तो नहीं लगते लेकिन कुछ ऐसे विद्यार्थी करते है जिसकी घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है ,जी डिग्री करने में समर्थ नहीं होते है।

Diploma करने के कोर्स

  • Fashion Design
  • Event Management
  • Health & Applied Sciences
  • Software Engineering
  • Web Designing
  • Post Graduate Diploma in Computer Application
  • Polytechnics
  • Food Technology

Degree और Diploma में अंतर क्या है

  • PGUDPL, PDGM ,DCA, PGDCA, आदि Diploma है और M.TECH., M.E., PHD ,.B.TECH, B.A ,B.E आदि डिग्री है
  • डिप्लोमा को 10th के बाद कभी भी कर सकते है ,और डिग्री को 12th के बाद किया जाता है।
  • Diploma की फीस कम होती है ,और Degree की फीस अधिक होती है।
  • डिप्लोमा करने से डिग्री में अधिक विकल्प होते है और डिग्री करने पर जॉब के अधिक विकल्प होते है।
  • Diploma 1 से 2 साल का होता है ,और Degree 3 से 4 साल की होती है।
  • Degree की पूरा करने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एक प्रमाण पत्र दिया जता ही ,और Diploma करने के बाद शैक्षणिक संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है। और इसको विधार्थी जीवन में कभी भी कर सकते है।

आपको बता दे की डिप्लोमा और डिग्री में प्रवेश लेने से पहले आप संस्थान की प्रतिष्ठा तथा मान्यता की जांच करे। ताकि बाद में आपको दिक्कत नहीं हो सके। इस प्रकार आप जान चुके होंगे की Diploma और Degree में क्या अंतर है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel