---Advertisement---

शून्य पर आउट होकर अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा फैंस का दिल, टेस्ट में तीसरी बार हुआ ऐसा

Written By Manoj Yadav
joys root
---Advertisement---

क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में शुरू हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पहले दिन से ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में 8 विकेट पर 319 रन बना दिए। दूसरे दिन कीवी टीम 348 रन पर सिमट गई। हालांकि, इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।

इंग्लैंड की पारी, बड़े नाम फेल

इंग्लैंड की टीम को शुरुआती झटके झेलने पड़े। सलामी बल्लेबाज जैक कॉली बिना खाता खोले चौथे ओवर में मैट हेनरी का शिकार बने। डेब्यू कर रहे जैकब बेथेल भी प्रभावित नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट पर जिम्मेदारी थी, लेकिन वह भी बिना खाता खोले नाथन स्मिथ की गेंद पर बोल्ड हो गए।

जो रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

अपने 150वें टेस्ट में रूट से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह चौथी गेंद पर डक पर आउट हो गए। इसी के साथ रूट टेस्ट इतिहास के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जो 150वें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (2002) और रिकी पोंटिंग (2010) के नाम था।

150वें टेस्ट में डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान) – शारजाह, 2002

  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) – एडिलेड, 2010
  • जो रूट (इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड) – क्राइस्टचर्च, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट का प्रदर्शन

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 8वीं बार डक पर आउट हुए। वह WTC इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में बांग्लादेश के मोमिनुल हक 10 बार डक पर आउट होकर शीर्ष पर हैं।

WTC में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट

  1. मोमिनुल हक (बांग्लादेश) – 10 बार
  2. रोरी बर्न्स (इंग्लैंड) – 8 बार
  3. कुसल मेंडिस (श्रीलंका) – 8 बार
  4. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) – 8 बार
  5. जैक क्रॉली (इंग्लैंड) – 8 बार
  6. जो रूट (इंग्लैंड) – 8 बार
डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---