रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की फर्जी वेबसाइट आई सामने, FIR दर्ज, कार्यवाही जारी

Published on: June 4, 2025 9:58 PM IST
Fake website of haryana staff selection commission surfaced, fir registered, proceedings underway

चंडीगढ़, 04 जून 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अभ्यर्थियों को एक फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी है। यह फर्जी वेबसाइट सीईटी 2025 वन टाइम रजिस्ट्रेशन (CET 2025 One Time Registration) के नाम पर चलाई जा रही है। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अभ्यर्थियों से सतर्क रहने की अपील की है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीईटी 2025 के लिए एक फर्जी पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा जा रहा है। आयोग ने इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी है। जो फर्जी वेबसाइट बनाई गई है वो इस लिंक से ओपन हो रही है देखिये।

https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php

विभाग की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है जो ये है : https://onetimeregn.haryana.gov.in/ अब आप दोनों वेबसाइट को देखकर चेक कर सकते है की दोनों में कोई भी अंतर नहीं है और इस प्रकार से लोगों के साथ में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

ये फर्जी वेबसाइट देखने में बिलकुल ओरिजिनल वेबसाइट के जैसे दिखाई देती है और कोई भी इसको देखकर धोखा खा सकता है। आयोग ने जब इसको देखा तो तुरंत प्रभाव से कार्यवाही शुरू की और आयोग ने बताया कि इस फर्जी पोर्टल के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। साइबर अपराध (Cyber Crime) में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आधिकारिक पोर्टल का ही इस्तेमाल करें। आधिकारिक पोर्टल का लिंक है: [यहां लिंक डाला जाएगा]। किसी भी तरह की शंका होने पर आयोग से संपर्क करने को कहा गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे रजिस्ट्रेशन करते समय पूरी सावधानी बरतें। किसी भी फर्जी वेबसाइट पर अपनी जानकारी साझा न करें, ताकि साइबर ठगी (Cyber Fraud) से बचा जा सके।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now