home page

मार्किट में आने वाला है दमदार फ़ोन जो IPHONE को देगा टक्कर, Nothing phone 3 की लांचिंग डेट कन्फर्म

नए मॉडल को लेकर ट्विटर के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है। जिसमे 4 मार्च को नए Nothing Phone 3 मॉडल को लांच किया जा सकता है।
 | 
Nothing phone 3
मार्च के महीने में मोबाइल मार्किट में गर्मी बढ़ने वाली है क्योकि नथिंग का दमदार फ़ोन 4 मार्च को मार्किट में एंट्री करने वाला है। Nothing phone मॉडल काफी दमदार एवं बेहतर परफॉरमेंस के लिए पॉपुलर है। इसके साथ साथ इसकी खास डिज़ाइन भी यूजर को अपनी और आकर्षित करती है। भारत में फ़िलहाल Nothing मॉडल के पहले से ही फ़ोन मौजूद है लेकिन अभी नया मॉडल लांच होने वाला है। देश में फ़िलहाल Nothing 2A मॉडल मार्किट में उपलब्ध है। 

जो की फिल्पकार्ट पर डिस्काउंट के बाद 22999 रु में मिल रहा है। अब नए मॉडल को लेकर ट्विटर के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है। जिसमे 4 मार्च को नए Nothing Phone 3 मॉडल को लांच किया जा सकता है। हालाँकि ट्विटर पर केवल 4 मार्च की डेट दी गई है। इसमें मॉडल की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक कंपनी Nothing Phone 3 मॉडल को लांच कर सकती है।

Noting Phone Series 3 के तहत लांच होंगे फ़ोन 

फ़िलहाल कंपनी की तरफ से 4 मार्च 2025 को लांचिंग की जानकारी सामने आई है लेकिन कौन कौन से मॉडल इस सीरीज में शामिल होंगे, इसकी जानकारी नहीं है। हालाँकि मीडिया खबरों के मुताबिक Nothing phone 3A एवं Nothing Phone 3 को इस सीरीज में लांच किया जा सकता है जो की AI फीचर के साथ लांच हो सकता है। इसमें एडवांस फ़ोन मेडिएटेक डीमेंसिटी 9200 + चिपसेट के साथ स्नैपड्रगन 8G 3 का चिपसेट मिल सकता है। 


Nothing Phone 2A में मिल रहे है ये ख़ास फीचर 

कंपनी के पहले के मॉडल मार्किट में मौजूद है। जिसमे Nothing Phone (2a) 5G अब फ्लिपकार्ट पर 22999 रु में मिल रहा है। लेकिन वास्तविक कीमत 22999 रु है। इसको 809 रु के मासिक EMI प्लान पर भी लिया जा सकता है। ये फ़ोन 8GB एवं 12GB के वेरिएंट में उपलब्ध है। 8GB के वेरिएंट में 128GB एवं 12GB के वेरिएंट में 256GB का स्टोरेज विकल्प दिया गया है। इस मॉडल में कंपनी ने 6.7 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी है। फ़ोन में 5 हजार पावर की बैटरी और डीमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया है। 

इस फ़ोन में अन्य फ़ोन की तरह ही सभी ख़ास फीचर शामिल है। जिसमे 50MP + 50MP का प्राइमरी कैमरा, और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा भी शामिल है। HD रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ साथ इसमें अन्य फीचर भी दिए गए है। TYPE C चार्जिंग एवं USB पोर्ट, 5G, 4G LTE, UMTS, GSM नेटवर्क सपोर्ट भी मिलता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now