रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

गुरुग्राम रन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने की ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की तारीफ

Published on: June 1, 2025 8:34 PM IST
Gurugram run launched, chief minister praises 'one nation one election'

गुरुग्राम, 1 जून 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को गुरुग्राम में आयोजित ‘गुरुग्राम रन’ (Gurugram Run) कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और युवाओं को संबोधित करते हुए ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (One Nation-One Election) की अवधारणा की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि देश को एकजुट करने और विकास को गति देने का एक मजबूत कदम है।

Gurugram run launched, chief minister praises 'one nation one election' gurugram
गुरुग्राम रन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने की ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की तारीफ। फोटो साभार: X@DiprHaryana

‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (One Nation-One Election) प्रधानमंत्री की उस सोच का हिस्सा है, जो ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ (Ek Bharat-Shrestha Bharat) के सपने को साकार करना चाहती है। उन्होंने बताया कि इस पहल से देश के हर नागरिक को बराबर मौके मिलेंगे और सभी एक साथ आगे बढ़ सकेंगे। इस दौरान उन्होंने युवाओं से इस सोच का समर्थन करने और देश के विकास में योगदान देने की अपील की।

Gurugram run launched, chief minister praises 'one nation one election' gurugram (1)
गुरुग्राम रन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने की ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की तारीफ। फोटो साभार: X@DiprHaryana

चुनावी खर्च में कमी, विकास को मिलेगी रफ्तार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ (One Nation-One Election) लागू होने से चुनावों पर होने वाला खर्च काफी कम हो जाएगा। साथ ही, प्रशासनिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल होगा और विकास की गति में कोई रुकावट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से प्रशासनिक मशीनरी (Administrative Machinery) पर दबाव पड़ता है, जिसका असर विकास कार्यों पर भी पड़ता है। इस पहल से इन सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

Gurugram run launched, chief minister praises 'one nation one election' gurugram (2)
गुरुग्राम रन का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने की ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ की तारीफ। फोटो साभार: X@DiprHaryana

भारी संख्या में पहुंचे लोग

‘गुरुग्राम रन’ (Gurugram Run) में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान मंच पर रंग-बिरंगे गुब्बारे और हरे रंग का झंडा लहराया गया। कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री के संबोधन को ध्यान से सुना। इस आयोजन ने न केवल खेल को बढ़ावा दिया, बल्कि लोगों को एकजुटता और विकास के मुद्दों पर जागरूक करने का भी काम किया।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now