यमुनानगर में 18 वर्षीय लड़के की हत्या, खेल के दौरान हुआ था विवाद, मौके पर सीआईए और पुलिस
NFLSpice News - Yamuna Nagar (Haryana) : हरियाणा के यमुना नगर के जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में खेल के दौरान हुए विवाद में एक सुफियान नाम के लड़के की तेज धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है. मौके पर सीआईए और पुलिस पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही कर रही है. बताया जा रहा है की सुफियान और उसका भाई नदीम गुल्ली डंडा खेलने गये हुए थे और वही पर खेल के दौरान आपस में हुई कहासुनी के बाद में 4 से 5 लड़कों ने मिलकर नदीम के भाई सुफियान की हत्या कर दी.
घटना उस वक्त हुई जब नदीम और उसका भाई सुफियान खेलकर वापस लौट रहे थे और उसी समय पीछे से 4 से 5 हथियारबंद युवकों ने उसकी हत्या कर दी. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार खेल के दौरान मामूली कहासुनी हुई थी और उसी के चलते लड़कों ने तेज धारदार हथियारों से हत्या को अंजाम दिया है.
हॉस्पिटल लेकर जाने वाले व्यक्ति का बयान
जो व्यक्ति सुफियान को हॉस्पिटल में छोड़कर आया था उस व्यक्ति का कहना है की खेल के दौरान हुई कहासुनी के बाद होने वाली ये घटना काफी समय पहले ही शुरू हो गई थी और इनकी पुरानी रंजिस रही है. ड्राइव ने आगे बताया की जब मैंने नदीम से पूछ की कैसे हुआ ये सब तो मरने वाले के भाई नदीम ने बताया है की जब हमला हुआ तो दोनों वहां से भागे लेकिन उसका भाई गिर गया और उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
पुलिस का क्या कहना है
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार जिस लड़के पर हमला हुआ है उसको हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. आधिकारिक सूत्रों और आसपास के लोगों ने बताया की उसकी हत्या हो चुकी है और पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है और मौके पर मौजूद लोगों से इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है,. इस मामले में पुरानी रंजिस के एंगल से भी पूछताछ चल रही है.