रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, भारतीय सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

Published on: June 1, 2025 11:35 PM IST
Haryana's daughter creates history, becomes nursing lieutenant in indian army

जींद, 01 जून 2025: हरियाणा के एक छोटे से गांव की बेटी ने देश सेवा (National Service) में बड़ा मुकाम हासिल कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। जिला जींद के उचाना खुर्द गांव की तमन्ना ने भारतीय सेना (Indian Army) में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (Military Nursing Service – MNS) के तहत नर्सिंग लेफ्टिनेंट (Nursing Lieutenant) के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है।

मेहनत और लगन से हासिल किया मुकाम

तमन्ना एक साधारण किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता जगदेव सिंह ने अपनी बेटी की मेहनत और लगन को देखते हुए हमेशा उसका हौसला बढ़ाया। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी तमन्ना ने अपनी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

गांव की बेटियों के लिए बनी प्रेरणा

तमन्ना की इस उपलब्धि ने पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है। वह अब गांव की अन्य बेटियों के लिए एक रोल मॉडल (Role Model) बन गई हैं। उनकी इस सफलता से ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को यह संदेश मिला है कि वे भी अपनी मेहनत से बड़े सपने साकार कर सकती हैं।

हरियाणा भाजपा ने दी बधाई

हरियाणा भाजपा (BJP Haryana) ने तमन्ना की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर तमन्ना की तस्वीर साझा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पार्टी ने कहा, “यह बेटी हम सभी के लिए गर्व का विषय है। जय हिंद, जय नारी शक्ति।” तमन्ना की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हरियाणा को गर्व महसूस हो रहा है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Comments are closed.