ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम को कितना इनाम मिलता है? ट्रॉफी कौन लेकर जाता है?
ICC चैंपियन तरोहपय को जितने वाली टीम को करोड़ों रूपए मिलते है लेकिन ये उस बोर्ड पर निर्भर करता है जिस बोर्ड के अंतर्गत टीम खेलती है। इसके अलावा जो ट्रॉफी होती है उसकी केवल प्रति दी जाती है जबकि ओरिजिनल ट्रॉफी ICC अपने पास में रखती है।

ICC Champion Trophy 2025: आज भारत ने ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी 2025 में न्यूजीलैंड को हराकर अपना 25 साल पुराण बदला लिया है और भारत की इस जीत पर पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी छाई हुई है। हालांकि पाकिस्तान में लोगों के दिलों पर आज सांप लौट रहे होंगे क्योंकि पाकिस्तान इसकी मेजबानी कर रहा था और भारत पाकिस्तान से ट्रॉफी ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज को ही छीनकर ले गया। खैर ये तो एक अलग बात है लेकिन ये भी सच है की पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी किसी महाकुंभ से कम नहीं होती।
हर बार जब यह टूर्नामेंट आता है तो क्रिकेट जगत में एक अलग ही जोश देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो टीम इस खिताब को जीतती है उसे इनाम में कितना पैसा मिलता है? क्या सिर्फ टीम को पैसा मिलता है या हर खिलाड़ी को भी अलग से ईनाम दिया जाता है? और सबसे बड़ा सवाल ये है की विजेता ट्रॉफी को कौन लेकर जाता है? अगर आपके मन में इस प्रकार के सवाल आ रहे है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके इन सब सवालों के जवाब देने वाले है और ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी से जुड़ी पूरी डिटेल में जानकारी देंगे ताकि आपके मन में फिर से ये सवाल ना आये।
ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी जीतने पर कितना इनाम मिलता है?
सबसे पहले बात करते है की जो भी टीम इस ट्रॉफी को जीतती है उसको कितना इनाम दिया जाता है। देखिये दोस्तों ICC के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में इनामी राशि हर साल अलग-अलग हो सकती है लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफ़ी की बात करें तो इस टूर्नामेंट के विजेता को मल्टी-मिलियन डॉलर प्राइज़ पूल से शानदार इनाम दिया जाता है।
पिछली बार जब 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफ़ी खेली गई थी तो उस समय जितने वाली टीम को लगभग 2.2 मिलियन डॉलर इनाम मिला था जो की भारतीय रुपयों के हिसाब से देखा जाये तो 18 करोड़ रूपए के करीब था। उस समय रनर-अप टीम को यानी उपविजेता टीम को करीब 1.1 मिलियन डॉलर (9 करोड़ भारतीय रुपये) की राशि इनाम में दी गई थी। इसके अलावा इस चैंपियन ट्रॉफी में जो टीम सेमि फाइनल मैच खेलती है उनको भी पिछली बार 4.5 करोड़ रुपये (550,000 डॉलर) तक की इनाम की राशि दी गई थी। इस बार ये रहस्य काफी बाद चुकी है क्योंकि इसमें हर साल बढ़ौतरी हो जाती है।
क्या जितने वाले हर खिलाड़ी को अलग से पैसा मिलता है?
इनाम में कितना पैसा मिलता है ये तो हमने आपको बता दिया है लेकिन अब सवाल आता है कि क्या पूरी राशि सिर्फ टीम को मिलती है या फिर हर खिलाड़ी को भी कुछ इनाम दिया जाता है? और अगर हर खिलाडी को भी पैसा मिलता है तो कितना पैसा दिया जाता है। देखिये दोस्तों आमतौर पर जो भी इनामी राशि ICC देता है वह पूरी टीम के बीच बांटी जाती है। लेकिन यह पूरी तरह टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर करता है कि वे यह रकम खिलाड़ियों में कैसे बांटते हैं। कुछ क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को इनामी राशि का 70-80% तक हिस्सा दे देते हैं जबकि कुछ बोर्ड पूरी राशि अपने पास रखते हैं और खिलाड़ियों को अलग से बोनस देते हैं।
अगर उदाहरण देकर आपको बतायें तो अगर किसी भी टीम ने ICC चैंपियन ट्रॉफी को जीत लिया है और मान लीजिये उसको ICC की तरफ से 18 करोड़ रूपए मिलेगा है तो बोर्ड अगर उनको 80 फीसदी तक देने का फैसला करता है तो हर खिलवाड़ी को लगभग 1 करोड़ रूपए मिलते है क्योंकि एक टीम में 15 खिलाडी होते है। लेकिन इसको खिलाडियों को कितना हिस्सा देना है इसका फैसला बोर्ड के द्वारा किया जाता है।
जीती हुई ट्रॉफी कौन लेकर जाता है?
जब भी कोई टीम चैंपियन ट्रॉफी को जीतती है तो क्या उस ट्रॉफी को टीम अपने घर लेकर जाती है या फिर टीम का कप्तान उसे लेकर जाता है ये के बहुत ही दिलचश्प सवाल है और इसको लेकर अक्सर लोगों में शंकाएं उत्पन्न होती रहती है की कौन लेकर जाता है उस ट्रॉफी को। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब कोई टीम ICC चैंपियन्स ट्रॉफ़ी जीतती है तो उसे ट्रॉफी का एक प्रतिकृति (डुप्लिकेट कॉपी) दिया जाता है और असली ट्रॉफी ICC के पास ही रहती है जो बाद में अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार रहती है।
जितने वाली टीम के हर एक खिलाडी को गोल्ड मैडल दिए जाते है जो की उस ट्रॉफी को जितने का उनके लिए प्रमाण होता है। इसलिए अगर आप भी अभी तक ये सोच रहे थे की ट्रॉफी को कोई अपने साथ में लेकर जाता है या फिर बोर्ड के पास रहती है तो ये आप गलत सोच रहे थे और ट्रॉफी की ओरिजिनल प्रति हमेशा ही ICC के पास में ही रहती है। दोस्तों उम्मीद है की आपके मन में आ रहे सभी सवालों केजवाब मिल गए होंगे और आगे से आपने मन में इस प्रकार के सवाल अब नहीं आएंगे। इसके साथ ही हम उम्मीद करते है की एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके काम जरूर आएगी।