ह्युंडई मोटर इंडिया के शेयर में 7% से ज्यादा की उछाल, निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद

नई दिल्ली: ह्युंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के शेयरों में सोमवार को 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। यह पिछले 11 हफ्तों में कंपनी के शेयर की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त है। कंपनी ने हाल ही में निर्यात (Exports) को लेकर सकारात्मक अनुमान जताया है जिसके बाद यह तेजी आई है। ह्युंडई मोटर इंडिया की ओर से कहा गया है कि भारत से होने वाले उनके निर्यात में 7 से 8 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। यह लगातार चौथा सत्र है जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, अब तक शेयर 9 फीसदी तक बढ़ चुके हैं।

निर्यात में ग्रोथ की उम्मीद ने बढ़ाया निवेशकों का भरोसा

ह्युंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपने भविष्य के प्लान को लेकर बयान दिया था जिसमें निर्यात को बढ़ाने पर जोर दिया गया। कंपनी के प्रबंधन ने अनुमान लगाया है कि मार्च 2026 तक खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में भारत से उनके निर्यात में 7 से 8 फीसदी की बढ़त होगी। इससे पहले कंपनी ने अपने चौथे तिमाही के परिणामों में भी निर्यात में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की थी। इस मजबूत प्रदर्शन ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है जिसके चलते शेयरों में यह तेजी देखने को मिली। मनी कंट्रोल (Money Control) की एक रिपोर्ट के मुताबिक ह्युंडई मोटर इंडिया पहले से ही भारत की सबसे बड़ी कार कंपनियों में से एक है।

शेयर बाजार में ह्युंडई का शानदार प्रदर्शन

ह्युंडई मोटर इंडिया के शेयरों में यह तेजी कोई नई बात नहीं है। पिछले चार सत्रों से कंपनी के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। इस दौरान शेयर की कीमत में करीब 9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी की मजबूत स्थिति और निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद ने निवेशकों को आकर्षित किया है। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में भारत के सबसे बड़े आईपीओ (IPO) के बाद से कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट भी देखी गई थी लेकिन मौजूदा तेजी ने निवेशकों को राहत दी है।

ह्युंडई की भारत में मजबूत स्थिति

ह्युंडई मोटर इंडिया लंबे समय से भारत में एक भरोसेमंद नाम रहा है। कंपनी ने 1999 में निर्यात शुरू किया था और तब से यह भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक (Car Exporter) कंपनियों में शुमार है। मई 2025 में कंपनी ने 58,701 यूनिट्स की बिक्री की थी जिसमें से 14,840 यूनिट्स निर्यात की गई थीं। ह्युंडई ने मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाई है। कंपनी की गाड़ियां जैसे ग्रैंड आई10 (Grand i10), वेन्यू (Venue) और क्रेटा (Creta) दुनियाभर में पसंद की जाती हैं।

भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

ह्युंडई मोटर इंडिया ने यह भी कहा है कि वह अपने मुनाफे को और बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि उसका एबिटा मार्जिन (EBITDA Margin) इस साल दोहरे अंकों में बना रहेगा। इसके अलावा ह्युंडई ने हाल ही में एक विंड फार्म कंपनी में 26.13 फीसदी हिस्सेदारी भी खरीदी है जिससे उसकी साख और मजबूत हुई है। बाजार के जानकारों का मानना है कि ह्युंडई मोटर इंडिया आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

NFLSpice News

एनएफएल स्पाइस न्यूज़ भारत का एक तेजी से उभरता हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जहां आपको रियल टाइम ख़बरें पढ़ने को मिलती है। देश के सभी… More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button