व्यक्तिगत वित्त

सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है तो कितने दिन में होगा सही, देखे क्या कहता है नियम

बैंक में लोन लेना है तो सिबिल का अच्छा होना जरुरी है लेकिन जो लोग गोल्ड लोन लेते है या फिर किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर लोन लेते है उनके लिए सिबिल जरुरी नहीं है क्योकि वो लोग ऋण के एवज में किसी प्रॉपर्टी को रख रहे होते है। लेकिन जो लोग कार लोन, पर्सनल लोन, होम लोन आदि की सुविधा ले रहे है तो उनके लिए सिबिल काफी महत्पूर्ण हो जाता है। लेकिन बहुत से लोगो ऐसे भी होते है जिनका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होता था लेकिन समय पर कुछ कारणों से उनका सिबिल ख़राब हो चूका है। और रिकवरी में दिक्क्त हो रही है या फिर समय लग रहा है। ऐसे में आइये जानते है की कीमते समय में आपका सिबिल दोबारा से रिकवर हो सकता है। और आपको क्या करना चाहिए।

सिबिल स्कोर के ख़राब होने के प्रमुख कारण

बैंक में या किसी अन्य संस्था में लोन के लिए सिबिल आज के समय में एक तय मानक बन चूका है जो की व्यक्ति की फाइनेंसियल रिकॉर्ड को दर्शाता है। जिसके जरिये बैंक या कोई भी लोन देने वाली संस्था उस व्यक्ति के ऊपर भरोसा करती है। के बात और ध्यान में रखनी जरुरी है की सिबिल स्टेबल नहीं होता है। कभी कम तो कभी अधिक रहता है। और इसके पीछे आपकी वित्तीय गतिविधिया शामिल होती है।

सिबिल स्कोर उन लोगो का ख़राब होता है जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है और समय पर बकाया का भुगतान नहीं करते है या फिर लोन लेने वाले लोग। जिन्होंने लोन लिया है लेकिन चुकाया नहीं है। या फिर समय पर भुगतान नहीं किया है पलेंटी लगती है। इसके साथ हार्ड इंक्वारी भी सिबिल को प्रभावित करती है। बहुत से बैंको में लोन के लिए आवेदन करना भी हार्ड इंक्वारी होती है तो सिबिल को प्रभावित करती है। क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो को सही नहीं रखना भी इसका बड़ा कारण होता है। लिमिट से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी सिबिल को प्रभावित करता है।

कितने समय में सही होता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर को सही करने में समय की कोई सीमा नहीं है लेकिन कम से कम 6 महीने से 1 साल का समय आप मानकर चलिए। यदि आपने सभी पेंडिंग लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर कर दिया है। और बार बार अनसिक्‍योर्ड लोन नहीं ले रहे है तो धीरे धीरे आपका सिबिल स्कोर बढ़ने लगता है। इसमें समय लगता है। इसके साथ आपको अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को भी दोबारा से बनाना होगा। इसके लिए छोटा लोन लेकर धीरे धीरे इसको समय पर चुकता करना होगा। जिससे दोबारा से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री मेन्टेन होने लगती है। जो की सिबिल को सही करने में मदद करती है। ऐसा कोई नियम नहीं है की आपका सिबिल स्कोर तुरंत सही हो जायेगा, बैंकिंग सिस्टम के हिसाब से सभी पेंडिंग लोन क्लियर करने एवं धीरे धीरे क्रेडिट हिस्ट्री को बेहतर बनाना ही इसका एकमात्र विकल्प है। जो सिबिल को रिकवर करवा सकता है।

Manoj kumar

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

Related Articles

Back to top button