भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड टीम दूसरी पारी में मात्र 174 रन के लक्ष्य पर सिमट चुकी है। भारत को अब जीत के लिए 147 रन की जरुरत होगी। भारतीय स्पिनर रविंदर जडेजा ने 5 विकेट दूसरी पारी में झटके है। वही पर रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए है।
पहली पारी में भारत के दिग्गज फेल
आपको बता दे की न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और इसमें न्यूजीलैंड ने 235 रु का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर कम स्कोर पर ही आउट हो चुके थे। शुभमन गिल एवं ऋषभ पंत के अलावा कोई अन्य खिलाडी अच्छा स्कोर नहीं बना पाया। जिसके चलते भारत 263 रन पर सिमट गया था। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी करने उत्तरी तो मात्र कुल 174 रन का स्कोर बना पाई है। भारतीय टीम की बढ़त को कम करने के बाद फ़िलहाल 147 रन का लक्ष्य जीत के लिए इंडिया को मिला है।
स्पिनर का रहा है बोलबाला
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनर का दबदबा रहा है। न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल एवं भारत की तरफ से रविंदर जडेजा, रविचंद्र अश्विन ने काफी विकेट झटके है। फ़िलहाल हालत ये है की इंडिया को मात्र 147 रन की जरुरत जीत के लिए है। लेकिन बैटिंग करना आसान नहीं है। स्पिनर को काफी मदद फ़िलहाल पिच पर मिल रही है।
ओपनिंग जोड़ी मैदान पर
भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके है। फ़िलहाल रोहित शर्मा एवं यशस्वी जैस्वाल मैदान पर है। वही पर मेट हेनरी गेंजबाजी की कमान संभाल रहे है। फ़िलहाल न्यूजीलैंड टीम सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। पहले दो टेस्ट मैच जीत चुकी है। भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।