---Advertisement---

IND VS SA : युवराज के चेले का कटेगा पत्ता, जगह लेने को तैयार हुआ IPL का स्टार खिलाडी

Written By Manoj Yadav
ind vs sa match playing 11
---Advertisement---

IND Vs SA 3rd T20I Playing 11: क्रिकेट की दुनिया में अभी के समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में T20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक एक की बराबरी चल रही है यानी कि पहला मुकाबला इंडिया ने जीता और दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता, इन दोनों मुकाबले के बाद तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा जो की सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में होने वाला है।

इस मुकाबले को लेकर के भारतीय टीम काफी सारे बदलाव करने वाली है, लगातार मौका मिलने के बाद भी काफी सारे प्लेयर्स इसमें अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे हैं जिसके चलते टीम से उन्हें हटाया जा सकता है और बेंच पर बैठाया जा सकता है। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के नाम है जिनको टीम से बाहर किया जा सकता है।

अभिषेक शर्मा की होगी छुट्टी

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच में तीसरा T20 मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा जिसमें अभिषेक शर्मा का पत्ता काटा जा सकता है, अभिषेक सामान लगातार खराब परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते इनको तीसरे मैच में शामिल नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही दूसरे T20 मैच में अभिषेक ने पांच गेंद में चार रन और पहले T20 में सिर्फ 8 रन बनाए थे।

जितेश को मिल सकता है मौका

इसके साथ ही अभिषेक शर्मा के बाहर होते ही जितेश शर्मा को उनके जगह पर मैदान पर उतर जा सकता है। इसके अलावा टीम में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही ओपनर के रूप में जितेश के साथ संजू सैमसन मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते है। और इसके बाद तीन नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव की एंट्री होगी।

यश दयाल करेंगे डेब्यू

इन सबके बीच में पांच नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और 6 नंबर पर रिंकू सिंह बल्लेबाज को मैदान में उतर जा सकता है। और वही सा नंबर पर अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा और तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह को चुना जाएगा। इसी के साथ आवेश खान की जगह पर यश दयाल को भी मौका दिया जा सकता है। यह स्पिन की जिम्मेदारी अक्षर के साथ-साथ रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की कंधों पर रहने वाली है। वरुण ने दूसरी T20 में पांच विकेट अपने नाम किए थे .

डिस्क्लेमर: वेबसाइट पर दी गई बिज़नेस, बैंकिंग और अन्य योजनाओं की जानकारी केवल आपके ज्ञान को बढ़ाने मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। कोई भी निवेश करने से पहले आप अपने सलाहकार से सलाह जरूर करें। बाजार के जोखिमों के अधिक योजनाओं में निवेश करने से वित्तीय घाटा हो सकता है।

About Author

Manoj Yadav

पत्रकारिता का रास्ता कांटो से भरा है, सच का साथ देने वाले लोग कुछ लोगो को चुभते है लेकिन हमें सच का साथ देना पसंद है। मैंने BBA सेंट्रल यूनिवर्सिटी से किया है। बिज़नेस, फाइनेंसियल, स्पोर्ट्स फील्ड में अच्छा अनुभव भी है। NFLSPICE से पहले मैंने अन्य कई न्यूज़ वेबसाइट के लिए काम किया है। मुझे सटीक, तथ्यों के साथ जानकारी लोगो के साथ शेयर करना पसंद है।

For Feedback -nflspice@gmail.com
---Advertisement---