रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

नूहं में जल शक्ति अभियान को समय पर पूरा करने का निर्देश, सभी विभागों को दी गई जिम्मेदारी

Published on: June 3, 2025 9:01 AM IST
Instructions to complete jal shakti abhiyan in nuh on time, responsibility given to all departments

नूंह, 03 जून 2025: जिला प्रशासन ने जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) को लेकर एक अहम बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अभियान से जुड़े लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों को अपनी गतिविधियों को व्यवस्थित तरीके से पूरा करने और उसका रिकॉर्ड अपलोड करने को कहा गया।

उपायुक्त ने बैठक में साफ कहा कि जल शक्ति अभियान (Jal Shakti Abhiyan) से जुड़े सभी काम तय समय के भीतर पूरे होने चाहिए। इसके लिए सभी विभागों को जरूरी कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि पानी की बचत और प्रबंधन के लिए यह अभियान बहुत जरूरी है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत हो रहे कामों को गूगल शीट (Google Sheet) और भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। इससे काम की प्रगति पर नजर रखी जा सकेगी और पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इस नियम का सख्ती से पालन करें।

बैठक में जल संरक्षण (Water Conservation) के महत्व पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने कहा कि पानी की कमी आज एक बड़ी चुनौती है। इसे देखते हुए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। इस अभियान के तहत पानी के सही उपयोग और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now