रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

कर्नाटक में कृषि क्षेत्र के लिए 51,339 करोड़ रुपये का बड़ा बजट आवंटन

Published on: June 2, 2025 10:30 AM IST
Karnataka gets huge budget allocation of rs 51,339 crore for agriculture sector

बेंगलुरु, 02 जून 2025: कर्नाटक सरकार ने राज्य के कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि कर्नाटक में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए 51,339 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस पहल का मकसद किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना और खेती को और टिकाऊ बनाना है।

पिछले साल से बढ़ा बजट

कर्नाटक सरकार ने पिछले साल के मुकाबले इस बार कृषि क्षेत्र के लिए बजट में बड़ा इजाफा किया है। जहां पिछले साल इस क्षेत्र के लिए 44,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, वहीं इस बार यह राशि बढ़ाकर 51,339 करोड़ रुपये कर दी गई है। कांग्रेस ने इसे “विकास की राह” बताते हुए कहा कि यह कदम राज्य के किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।

खेती को बढ़ावा देने की योजना

इस बजट के जरिए सरकार ने कई योजनाओं को लागू करने का फैसला किया है, जिसमें सूखे की मार झेल रहे इलाकों में रेन-फेड फार्मिंग (Rain-fed Farming) को बढ़ावा देना शामिल है। साथ ही, एकीकृत खेती प्रणाली (Integrated Farming System) को भी मजबूत करने पर जोर दिया गया है। यह कदम कर्नाटक के उन 64% क्षेत्रों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है, जो बारिश पर निर्भर हैं।

किसानों के लिए राहत

कांग्रेस पार्टी ने अपनी पोस्ट में यह भी जोर दिया कि उनकी सरकार हमेशा से किसानों के हित में काम करती रही है। इस बजट के जरिए न केवल खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को आर्थिक संकट से उबारने में भी मदद मिलेगी। पार्टी ने इसे अपने किसान-केंद्रित नीतियों (Farmer-Centric Policies) का हिस्सा बताया है।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now