Kia Seltos : भारत में अब किआ की गाड़ियों के दीवानों की कमी नहीं है और इसके चलते अब कंपनी अपनी कारों में आये दिन नए नए अपडेट लेकर आ रही है। किआ की तरफ से अपनी Kia Seltos में भी कुछ नए अपडेट कर दिए गए है जिसके चलते अब मार्किट में पहले से राज कर रही Creta जैसे धांसू करों को अब सीधे तौर पर टक्कर मिलने वाली है।
Kia Seltos का बदल गया है लुक
Kia Seltos Design के मामले में अब Creta को भी पीछे छोड़ती नजर आ रही है। कंपनी ने अपनी इस SUV में अब नए ज़माने के हिसाब से काफी कुछ बदलाव कर दिए हैं। इस कार का जो फ्रंट ग्रिल है उसमे काफी बदलाव अब ग्राहकों को देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा बम्पर में भी काफी कुछ नया दिखाई देने वाला है।
कार की हेडलाइट अब पहले से ज्यादा पावरफुल कर दी गई है जो की आपको रात के समय में ड्राइविंग का एक ललग ही मजा देने वाली है। Kia Seltos में आपको बैक साइड के डिज़ाइन के काफी कुछ बदला बदला नजर आने वाला है।
इंजिन देगा आपको पहले से जायदा ताकत
Kia Seltos अपने शक्तिशाली इंजिन के कारन मार्किट में पहले से ही काफी मशहूर हैं और अब कंपनी की तरफ से इनमे भी काफी बदलाव कर दिए गए है। कार का इंजिन आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्प के साथ में मिल रहा है और साथ में दोनों ही इंजिन में आपको बेहतरीन टॉर्क ऑउटपुर मिलने वाला है।
Kia Seltos में कंपनी आपको 1482 cc और 1497 cc का शक्तिशाली इंजिन दिया जा रहा है और ये इंजिन आपको 113.42 से लेकर 157.81 bhp की पावर के साथ में 144 Nm से लेकर के 253 Nm का टॉर्क देने वाला है। इसके अलावा भी अब आपको पहले से बेहतरीन और स्मूथ ड्राइविंग का अहसास इस कार को चलाने पर होने वाला है।
Kia Seltos अब फीचर के मामले में भी है आगे
कंपनी ने हमेशा से ही अपने ग्राहकों को अपनी इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिए है और अब इसमें कुछ और नए फीचर भी शामिल कर दिए गए है जिससे ये और भी शानदार हो चुकी है। जब आप Kia Seltos के केबिन में बैठते है तो आपको काफी आरामदायक अनुभव होने वाला है और इसमें आपके मनोरंजन का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया है।
कार में आपको एक बड़ा सा टच सिस्टम देखने को मिलेगा जिस पर आप अपनी पसंद के गाने, मूवी देख सकते है या फिर आप ड्राइविंग के समय में गूगल मैप पर लोकेशन भी देख सकते है। कार के केबिन की फिनिश आपको प्रीमियम लुक देने वाली है। इसके आलावा इसमें आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए एयर बैग्स की सुविधा भी दी जा रही है।
Kia Seltos के दाम है काफी किफायती
कीमत के मामले में ये कार काफी कियाफति है क्योंकि जितने फीचर इस कार में आपको कंपनी दे रही है उतने फीचर्स आपको इतने दाम में कोई और कंपनी अपनी कार में नहीं दे रही है। कंपनी ने अब अपनी कार को काफी अपडेट भी कर दिया है और अब आपको ये कार 10.90 लाख से लेकर के 20.45 लाख में मिलने वाली है। ये कीमत एक्स शोरूम कीमत है और इसमें ऑन रोड प्राइस अलग से होने वाले है।
जो लोग एक शानदार SUV को खरीदना चाहते है उनके लिए Kia Seltos एक बेहतरीन विकल्प इस समय मार्किट में मौजूद है। इस कार में आपको शानदार ड्राइविंग का अनुभव होने वाला है और लम्बी दुरी की ड्राइविंग में आपको बिलकुल भी थकावट नहीं होने वाली है। साथ में लम्बी दुरी की ड्राइविंग में आपके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल इस कार में रखा गया है जिससे आपको बोरियत महसूस नहीं होने वाली।