Kisan Yojana 2023 : यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। इस योजना के तहत किसान लोग पशुपालन करते है ,इसके अलावा किसानो को इस योजना से अधिक लाभ मिलता है। इससे किसानो की आय में वृद्धि होती नजर आ रही है ,यानी किसानो की आय को दोगुना करने का उदेश्य की है ,इसी ही उदेश्य से इस योजना को चलाया गया था।
आप को बता दे की सरकार द्वारा किसानो को रूपये दिए जाते है ,जिससे किसनो को पशुपालन में आने वाली समस्याओ से छूटकर मिल सकता है। अगर आप भी यह फॉर्म भरना चाहते है तो इससे जुडी जानकारी को प्राप्त करना जरूरी है ,इसलिए आज हम आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी जैसे -योग्यता ,इससे मिलने वाला लाभ ,आदि की जानकारी देंगे।
किसानो की Animal Farmer Credit Card Yojana क्या होती है ?
हम आपको बता दे की यह योजना हरियाणा के कृषि मंत्री JP दलाल द्वारा चलाई गई है ,यह किसनो को ऋण देना होता है और यह योजना किसानो के लिए काफी लाभदायक होती है। और आपको बता दे की अगर किसानो के घर में गाय है तो सरकार 40 ,783 का ऋण दिया जाता है और अगर भैंस है तो किसानो को 60 ,349 रूपये का ऋण दिया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस कार्ड को बनवाना जरूरी होता है।
इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि
आपको बता दे की इस योजना तहत किसनो को अलग-अलग पशु पर अलग -अलग ऋण दिया जाता है ,जो इस प्रकार है –
भैंस पालने वाले किसानो को दिए जाने वाला ऋण – 60,249 रुपये
गाय पालने वाले किसानो को दिए जाने वाला ऋण – 40,783 रुपये
भेड़ और बकरी पालने वाले किसानो को दिए जाने वाला ऋण – 4,063 रुपये
मुर्गी पालने वाले किसानो को दिए जाने वाला ऋण – 720 रुपये
इस योजना को प्राप्त करने लिए आवश्यक दस्तावेज क्या -क्या है ?
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अपना मोबाइल नंबर
- बिमा रहित पशुओं पर ही लोन प्राप्त होगा
- Pan Card
- आधार Card
- राज्य का निवासी ही आवेदन कर सकता है।
- पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र
- Voter Id Card
2023 में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना
अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो अपने आसपास बैंक में जाकर फॉर्म भर सकते है।
बैंक में सभी दस्तावेज लेकर जाना होगा।
उसके बाद आप फॉर्म लेकर जानकारी भर सकते हो।
दस्तावेज की फोटोकापी करवाकर फॉर्म के साथ लगानी चाहिए और फॉर्म पर अपनी फोटो भी लगानी चाहिए।
आवेदन के लगभग एक महीने के बाद ही किसानो को कार्ड मिल जाता है।
कार्ड मिलने के बाद आप इसका लाभ उठा सकते है।
इन बेंको से प्राप्त कर सकते है कार्ड
- बैंक ऑफ़ बरोदा
- एचडीएफसी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन माफ़ हो सकता है 2023
हम आपको बता दे की 2021 में बहुत सारे किसानो का लोन माफ़ कर दिया गया है और लेकिन 2023 में भी किसानो की ऋण माफ़ी योजना बनाई जा रही है। यह योजना सरकार और राज्य सरकार दोनों द्वारा बनाई गई है। अब किसानो को 2023 में लाभ मिलने वाला है।