---Advertisement---

Ladli Behna Yojana की आज 16वी क़िस्त होगी जारी, करोड़ों बहनों को खाते में मिलेगा पैसा

By
Last updated:

मध्यप्रदेश सरकार की सबसे पॉपुलर स्कीम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को आज सीएम मोहन यादव की तरफ से आज बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। आज मुख्यमंत्री की तरफ से सभी बहनों को इस योजना की 16वी क़िस्त जारी की जाएगी। अभी तक इस योजना में बहनों को 15 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है और आज 16वी क़िस्त का लाभ सभी बहनों को उनके बैंक खाते में मिलने जा रहा है।

लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार 1250 रूपए बहनों के कहते में भेजती है। इससे पहले पिछले महीने में 15 अगस्त के दिन सभी बहनों को 15वी क़िस्त का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया था। 15वी क़िस्त के समय में सरकार ने 1897 करोड़ रूपए की राशि को बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया था। उस समय 250 रूपए अधिक बहनों को भेजे गए थे जो की रक्षा बंधन का तोहफा मुख्यमंत्री जी की तरफ से उपहार दिया गया था।

2023 में शुरू की गई थी लाड़ली बहना योजना

मध्यप्रदेश की सरकार की तरफ से इस योजना को साल 2023 में शुरू किया गया था और तब से लेकर अभी तक बहनों को लगातार लाभ प्रदान किया जा रहा है। सरकार हर महीने बहनों को पैसे भेजती है जिससे उनके घर का खर्चा चलाने में काफी मदद मिलती है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से हर महीने की 10 तारीख को पैसे भेजना सुनिश्चित किया गया है।

योजना की जब शुरू की गई थी उस समय राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से हर महीने एक हजार रूपए बहनों को देना शुरू किया गया था और इसके बाद में इस राशि को बढाकर 1250 रूपए कर दिया गया। प्रदेश की 21 वर्ष से लेकर के 60 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है।

शिवराज सिंह सरकार ने जब इस योजना को शुरू किया था तब कहा था की धीरे धीरे इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाया जायेगा। जिसमे पहली बढ़ोतरी 250 रु की दर्ज की गई है। धीरे धीरे इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी ताकि प्रदेश में लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके।

ये महिलायें ले सकती है लाभ

मध्यप्रदेश की सरकार ने इस योजना में लाभ देने के लिए कुछ जरुरी नियमों को भी लागु किया हुआ है और उन सभी नियमों के तहत पात्र महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना में 1 जनवरी 1962 के बाद से 1 जनवरी 2000 तक प्रदेश में जन्मी सभी महिलाओं को जिनमे विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी शामिल किया गया है को लाभ दिया जाता है और ये सभी अपना आवेदन कर सकती है।

इसके अलावा जो महिला योजना के लिए आवेदन करेगी उसके परिवार की सालाना आय जो है वो ढाई लाख से अधिक ना हो तथा परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए। परिवार के पास में यदि 5 एकड़ से अधिक जमीन है तो आप पात्र नहीं है। साथ में अगर घर में चार पहिया गाड़ी है या फिर ट्रेक्टर आदि है तो भी आपको लाभ नहीं दिया जायेगा।

आवेदन का तरीका भी बहुत आसान है

योजना के लिए जी भी महिला पात्र है वे सभी अपना आवेदन प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन का काम पूरा कर सकती है। यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी होती है तो आप अपने नजदीक के किसी भी सीएससी सेंटर पर चली जाइये और वहां से अपना आवेदन का काम पूरा करवा सकती है।

Vinod Yadav

I am Vinod Yadav, and I have been involved in news content writing for the past four years. Since May 2023, I have been associated with nflspice.com, where I have been consistently working on delivering news content. News writing is an art, and the most important aspect of this art is the ability to convey news accurately. I am constantly striving to refine this skill and enhance my writing.

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel