home page

CIBIL Score : सिबिल स्कोर को कैसे सही करेंगे और कितना स्कोर अच्छा होता है, देखिये इसको बढ़ाने का शानदार तरीका

आज के समय में सभी लोग अपने कार्यों को पूरा करने के लिए लोन लेते है और क्रेडिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते है और इसमें कभी ना कभी लोगों से चूक हो जाती है और समय पर किस्तों का भुगतान नहीं करने के चलते सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। इसलिए अगर आपका भी स्कोर ख़राब हो गया है तो ये कैसे सही होगा और कौन कौन सी बातों का आपको ख्याल रखना होगा देखिये इस रिपोर्ट में -
 | 
How to improve CIBIL score and what is the best score tips
NFLSpice News - (CIBIL Score) : जिन लोगों का सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है उन लोगों को बैंक से लोन लेने में या फिर क्रेडिट कार्ड लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बहुत सारे मामलों में देखा गया है की उनको बैंक की तरफ से लोन या फिर कार्ड (Credit Card or Loan Kaise Milega) दिया ही नहीं जाता है। कई बैंक सिबिल ख़राब होने के बाद में भी लोन का लाभ देते है तो ग्राहक से अधिक ब्याज दर की वसूली करते है। इसलिए अगर आपको सस्ते ब्याज दरों के साथ में लोन लेना है तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्कोर सही करना होगा। 

अब सिबिल स्कोर ख़राब होने का कोई एक कारन तो है नहीं की उससे आपका सिबिल स्कोर ख़राब (Bad Cibil Score) हुआ होगा क्योंकि इसमें बहुत सारे फैक्टर मिलकर काम करते है। सबसे बड़ा कारण आपका समय पर किस्तों का भुगतान नहीं करना ही होता है और एक बार सिबिल ख़राब हो जाता है तो इसको सही करने में काफी समय लग जाता है। चलिए आपको बताते है की अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो चूका है तो (Cibil Score Ko Sahi Kaise Kare) आपको कितने दिन में उसको सही करना होता है और कैसे आप इसको सही कर सकते है। 

सिबिल स्कोर जो सही होने में कितना समय लगता है?

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की एक बार अगर किसी भी व्यक्ति का सिबिल ख़राब हो जाता है तो उसको सही करने में लगभग 6 महीने से लेकर के 1 साल तक का समय आसानी से लग जाता है। लेकिन ये तभी हो पायेगा जब आप इसको सही करने के सभी नियमों के अनुसार ही चलेंगे नहीं तो आपका सिबिल स्कोर कभी भी सही नहीं हो पायेगा। इसके अलावा अगर आपने किसी भी बैंक से लोन लिया था और लोन को नहीं चुकाया है तथा बैंक ने आपको डिफाल्टर (Bank Defaulter) घोषित कर दिया है तो आपके सिबिल स्कोर को सही होने में और भी लम्बा समय लग सकता है। 

एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

सभी लोग सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है इस बात को केवल जानते है और किसी को भी अच्छे से ये नहीं पता होता है की आखिर बैंक से लोन तुरंत मिले इसके लिए एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए। चलिए आपको बताते है की आपका कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए जो आपको आवेदन करते ही लोन का लाभ दिलाने में सक्षम होता है। देखिये दोस्तों सिबिल एक संख्या होती (What is Cibil Score) है जो 300 से लेकर के 900 तक मार्क की जाती है और इसमें जितना अधिक स्कोर होता है उतना ही उसको सही माना जाता है। इसमें अगर आप सिबिल स्कोर 750 या फिर इससे अधिक है तो इसको बैंक की तरफ से एक बहुत ही अच्छा स्कोर माना जाता है और इससे कम अगर स्कोर हो जाता है तो बैंक लोन देने में आनकानी करने लगते है। आपका सिबिल अगर 750 या फिर इससे ऊपर है तो समझो की आपका बैंकों के साथ में लेनदेन काफी अच्छा चल रहा है। 

सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाया जा सकता है?

आज के समय में जिस हिसाब से आपका सिबिल स्कोर कम हुआ है उसको आप आसानी के साथ में सही भी करवा सकते है। इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होता है। सबसे पहला तो ये की अगर आपने किसी भी बैंक से लोन लिया था और चुकाया नहीं है तथा डिफ़ॉल्ट कर गए है तो उसको तुरंत चुकाना है। लोन चुकाने के बाद में बैंक से ही आपको बोलना होगा की आपके सिबिल की रिपोर्ट को सही करवाने में मदद करें क्योंकि बैंक की तरफ से ही सिबिल में आपके अकाउंट की रिपोर्ट आगे भेजी जाती है। 

इसके अलावा अगर आपने लोन लिया था और उसकी किस्तें समय पर नहीं भरते है तो अपनी आदत को बदलना होगा और समय पर सभी किस्तों का भुगतान आपको करना होगा। आपको अधिक लोन लेने से बचना चाहिए और एक लोन अगर चल रहा है तो उसके ख़त्म होने के बाद में ही अगला लोन आपको लेना चाहिए। साथ में आपको ये भी ध्यान देना होगा की बार बार आपको लोन के लिए या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना है। 

सबसे बड़ी बात जो आपको ध्यान में रखनी है वो ये है की आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल नहीं करना है क्योनी मौजूदा समय में सिबिल स्कोर को सबसे अधिक प्रभावित यही कर रहा है। लोग अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अनाप सनाप खरीदारी के लिए कर लेते है और फिर समाय पर उसका भुगतान नहीं कर पाते है जिससे सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है। इसलिए इसको आपको सबसे अधिक ध्यान में रखना है। 

दोस्तों इन तरीकों को अगर आप कुछ महीने तक इस्तेमाल करते है तो आपका सिबिल स्कोर जल्द ही सही हो जायेगा और फिर आपको भविष्य में अपनी इन गलतियों को दोहराना नहीं है। आप अगर अपना सिबिल स्कोर सही बनाकर रखेंगे तो मुसीबत के समय ने आप कभी भी किसी भी बैंक से तुरंत लोन का लाभ ले सकते है। ये आपके फायदे के लिए ही इस्तेमाल होता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now