पैन कार्ड सम्बन्धित फर्जी मेल को लेकर अलर्ट जारी, आयकर विभाग ने दिया अपडेट
क्या है मामला
हाल ही के दिनों में PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, ताकि पैन कार्ड सुविधा अधिक सुरक्षित एवं सरल बनाई जा सके, इसके लिए QR कोड के साथ पैन कार्ड बनाये जायेंगे, लेकिन इस अपडेट का फायदा स्पैमर उठा रहे है, लोगो को फर्जी मेल करके उनकी निजी जानकारी चोरी कर रहे है , यदि आपको भी ईमेल पर पैन कार्ड डाउनलोड या अन्य प्रकार की जानकारी सम्बन्धित मेल मिला है, इसमें किसी प्रकार का लिंक है तो इस ईमेल को ना खोले, नहीं तो आप इन लोगो के शिकार हो सकते है
📢Have you also received an email asking you to download e-PAN Card❓#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 22, 2024
⚠️This Email is #Fake
✅Do not respond to any emails, links, calls & SMS asking you to share financial & sensitive information
➡️Details on reporting phishing E-mails: https://t.co/nMxyPtwN00 pic.twitter.com/odF2WdyMzF
आयकर विभाग ने किया अलर्ट
ईमेल के माध्यम से पैन कार्ड सम्बंधित जानकारी या अन्य प्रकार से कोई कार्य करने को यदि कहा जाता है तो उसका जवाब न दे, आयकर विभाग के मुताबिक ईमेल में यदि किसी भी प्रकार का लिंक या दस्तावेज शामिल है तो इसको न खोले, इसमें स्पैम वायरस हो सकते है जो आपकी निजी जानकारी को चुरा सकते है, आपके सिस्टम को हैक कर सकते है और अन्य प्रकार से नुकसान पंहुचा सकते है, इस प्रकार के ईमेल की सूचना incident@cert-in.org.in वेबसाइट पर दी जा सकती है।
कैसे होते है फर्जी ईमेल
ईमेल के जरिए आजकर काफी फ्रॉड हो रहे है, स्पैमी लिंक भेजकर लोगो की निजी जानकारी चुरा ली जाती है जो लोगो के लिए काफी नुकसानदायी बनती है, आमतौर पर स्कैमर लोगो को ईमेल के जरिए फर्जी पैन कार्ड डाउनलोड, लिंक रेडिरेक्ट, स्पैमी लिंक ईमेल में भेजते है और लोगो को ईमेल में ये अटैच डॉक्यूमेंट खोलने या लिंक पर जाने के लिए कहते है और ये स्पैमी लिंक होते है जिनको खोलने पर आपकी जानकारी स्कैमर तक चली जाती है और ये फ्रॉड का कारण बनता है, इसमें बैंकिंग फ्रॉड से लेकर ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओ को अंजाम दिया जा सकता है।