home page

पैन कार्ड सम्बन्धित फर्जी मेल को लेकर अलर्ट जारी, आयकर विभाग ने दिया अपडेट

 | 
pan card
हाल ही के दिनों में पैन कार्ड में बदलाव हुए है, यानि की पैन कार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए पैन कार्ड सम्बन्धित  PAN 2.0 प्रोजेक्ट को लागु किया गया है, जिसमे नए पैन कार्ड QR कोड के साथ बनाये जाने है लेकिन इसको लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है, ईमेल के माध्यम से लोगो के साथ फर्जीवाड़ा हो सकता है, बहुत से स्पैमर नए पैन कार्ड की आड़ में लोगो के साथ स्कैम कर रहे है। ईमेल आईडी पर फर्जी मेल भेजा जा रहा है। जिसमे स्पैमी लिंक होते है, जिनको खोलने पर आपका डाटा चोरी हो सकता है या फिर आपके सिस्टम को भी हैक किया जा सकता है, आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

क्या है मामला 

हाल ही के दिनों में  PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, ताकि पैन कार्ड सुविधा अधिक सुरक्षित एवं सरल बनाई जा सके, इसके लिए QR कोड के साथ पैन कार्ड बनाये जायेंगे, लेकिन इस अपडेट का फायदा स्पैमर उठा रहे है, लोगो को फर्जी मेल करके उनकी निजी जानकारी चोरी कर रहे है , यदि आपको भी ईमेल पर पैन कार्ड डाउनलोड या अन्य प्रकार की जानकारी सम्बन्धित मेल मिला है, इसमें किसी प्रकार का लिंक है तो इस ईमेल को ना खोले, नहीं तो आप इन लोगो के शिकार हो सकते है


आयकर विभाग ने किया अलर्ट 

ईमेल के माध्यम से पैन कार्ड सम्बंधित जानकारी या अन्य प्रकार से कोई कार्य करने को यदि कहा जाता है तो उसका जवाब न दे, आयकर विभाग के मुताबिक ईमेल में यदि किसी भी प्रकार का लिंक या दस्तावेज शामिल है तो इसको न खोले, इसमें स्पैम वायरस हो सकते है जो आपकी निजी जानकारी को चुरा सकते है, आपके सिस्टम को हैक कर सकते है और अन्य प्रकार से नुकसान पंहुचा सकते है, इस प्रकार के ईमेल की सूचना incident@cert-in.org.in वेबसाइट पर दी जा सकती है। 

कैसे होते है फर्जी ईमेल 

ईमेल के जरिए आजकर काफी फ्रॉड हो रहे है, स्पैमी लिंक भेजकर लोगो की निजी जानकारी चुरा ली जाती है जो लोगो के लिए काफी नुकसानदायी बनती है, आमतौर पर स्कैमर लोगो को ईमेल के जरिए फर्जी पैन कार्ड डाउनलोड, लिंक रेडिरेक्ट, स्पैमी लिंक ईमेल में भेजते है और लोगो को ईमेल में ये अटैच डॉक्यूमेंट खोलने या लिंक पर जाने के लिए कहते है और ये स्पैमी लिंक होते है जिनको खोलने पर आपकी जानकारी स्कैमर तक चली जाती है और ये फ्रॉड का कारण बनता है, इसमें बैंकिंग फ्रॉड से लेकर ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओ को अंजाम दिया जा सकता है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now