home page

निरंजन शाह स्टेडियम में होगी असली परीक्षा, सीरीज पर कब्जा करने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही 5 मैच T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाला है। और इस मैदान पर इंग्लैंड टीम की असली परीक्षा होने वाली है। इंग्लैंड टीम पर सीरीज में ये मैच हार हाल में जितना होगा। यदि सीरीज में बने रहना है तो और यदि टीम इंग्लैंड ये मैच हार जाती है तो भारत का सीरीज पर कब्जा हो जायेगा। 
 | 
IND vs eng T20
28 जनवरी का दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम एवं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम होने वाला है। क्योकि इस दिन निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में T20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जायेगा। भारत अब तक इस 5 मैच की सीरीज में दो मैच अपने नाम कर चूका है लेकिन इंग्लैंड टीम ने के भी मैच नहीं जीता है। हालाँकि दूसरे मैच के दौरान मैच टक्कर का था। लेकिन इंग्लैंड को हार ही मिली है। अब तीसरे T20 मुकाबले में यदि इंग्लैंड टीम ने मैच नहीं जीता तो वो सीरीज हार जायेगा। और इसके बाद 2 मैच केवल औपचारिक होंगे। भारतीय टीम इस मैच को जितने के लिए पूरा दमखम लगाने वाली है। सीरीज को अपने कब्जे में लेना चाहेगी। 

इंग्लैंड टीम का बॉलिंग सेक्शन बेअसर

जिस तरह से भारतीय टीम का बॉलिंग सेक्शन कहर बरपा रहा है। उस तरह से इंग्लैंड टीम का बॉलिंग सेक्शन  बेअसर नजर आ रहा है। साथ में बैटिंग सेक्शन भी काफी निराश कर रहा है। जोन्स बटलर के अलावा को भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिसने पिछले दो मैचों के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया हो। वही पर दूसरी तरफ भारतीय टीम का बॉलिंग सेक्शन एवं बैटिंग सेक्शन दोनों ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। अब तीसरा मुकाबला कल होगा 28 जनवरी 2025 को शाम के 7 बजे से ये मैच होने वाला है। जहा दोनों ही टीम सीरीज में अपनी दावेदारी के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगी। 

भारतीय टीम में नहीं होंगे बदलाव 

फ़िलहाल भारतीय टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। क्योकि पिछले दो मैचों के प्रदर्शन एवं टीम संतुलन के कारण टीम में बदलाव का कोई तुक नहीं है। हालाँकि रिंकू सिंह फ़िलहाल तीसरे मैच में उपलब्ध होने या नहीं इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरे मैच के दौरान ध्रुव जुरेल एवं वासिंगटन सूंदर को मौका दिया गया है। इंग्लैंड टीम में भी बदलाव की कोई अपडेट नहीं है। इस बार इंग्लैंड टीम करो या मरो की स्थिति में है तो ऐसा हो सकता है की उन्होंने बेहतर प्लान इस स्थिति से निकलने के लिए बनाया होगा। इसलिए भारतीय टीम के लिए कड़ी चूनौती कल के मैच में मिल सकती है। 

कैसा है निरंजन शाह का स्टेडियम 

सौराष्ट्र के निरंजन शाह मैदान का निर्माण 2009 में हुआ था। और इसमें 28000 हजार दर्शको की क्षमता है। यहाँ पर पिच पर घास मिलती है। यानि की पेसर को अच्छी मदद की उम्मीद यहाँ की पिचों पर की जा सकती है। यहाँ पर साल 2023 में भारत एवं श्रीलंका के बीच मैच खेला गया है। जो की T20 मैच था। अब तक इस मैदान पर 5 इंटरनेशनल T20 मैच हो चुके है। भारत श्रीलंका के मैच में भारत ने 91 रन से जीत दर्ज की थी। भारत ने यहाँ पर पहले बल्लेबाजी की थी। जिसमे सूर्यकुमार यादव ने 112 रन एवं शुभमण गिल ने 46 रन की पारी खेली थी। जबकि राहुल त्रिपाठी ने 35 रन की पारी यहाँ पर खेली थी। इस मैच की दूसरी पारी में अर्शदीप ने 3 विकेट, हार्दिक ने 2 विकेट, उमरान मालिक ने 2 विकेट, युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए थे जबकि अक्सर पटेल ने 1 विकेट लिया था। 

कैसा रहेगा मौसम 

28 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है। दिनभर अच्छी धुप रहेगी। जिससे शाम के समय होने वाले मुकाबले के लिए दर्शको को पूरा मैच देखे को मिलेगा। हालाँकि कुछ समय हल्के बादल भी देखने को मिलेंगे। हवाओ की रफ़्तार 12MPH के करीब हो सकती है। आद्रता करीब 13 प्रतिशत तक होगी। Dew point 32 का रहेगा। ये मैच शाम के 7 बजे से शुरू होगा। इसको live स्टार sport एवं डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now