IND VS ENG : दूसरा T20 मुकबला चेन्नई में, जाने आज कैसा रहेगा मौसम एवं पिच का मिजाज

मौसम रहेगा अच्छा, मैदान पर बारिश की संभावना कम
फ़िलहाल चेन्नई के इस मैदान पर अच्छी धुप दिनभर रहने की संभावना है। लेकिन मैच रात के समय होने वाला है। फ़िलहाल मौसम काफी अच्छा दिख रहा है। बारिश की संभावना नहीं है। पूरा मैच पूर्ण होगा। दर्शको को पूरा मैच देखने का मजा मिलेगा। आज भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला यहाँ पर होने वाला है। इंग्लैंड एवं भारत की टीम में यहाँ पर कुछ बदलाव हो सकते है। भारतीय पेसर मोहम्मद शमी को इस मैच में मौका दिया जा सकता है, जबकि इंग्लैंड टीम में स्पिनर को जगह दी जा सकती है। क्योकि इस पिच पर स्पिनर को भी मदद मिलती है।
कैसी रहती है MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच
यहाँ पर कई मैच हो चुके है। और इनमे से 50 प्रतिशत मैच हाई स्कोरिंग रहे है। स्पाट पिच अधिकतम देखने को मिलती है, जो की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। पिच पर घास काफी कम रहती है। जिससे धीरे धीरे स्पिन को भी काफी मदद मिलती है। इस तरह की पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले आमतौर पर देखने को मिलते है। दोनों ही टीम अपने बेस्ट स्पिनर के साथ इस मैदान पर उतरने वाली है।
हालाँकि भारतीय टीम का पलड़ा फ़िलहाल भारी दिख रहा है। लेकिन ये मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल है तो इंग्लैंड टीम की बैटिंग लाइनअप भी काफी अटैकिंग है। जिससे मैच कांटे का होने वाला है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीते है जबकि चेसिंग करने वाली टीम ने 36 मैच में जीत हासिल की है। यहाँ पर T20 में हाई स्कोर 246 रन का है जबकि 70 रन का न्यूनतम स्कोर रहा है। पीछा करते हुए जीते दर्ज करने में स्कोर 201 रन का रहा है।
यहाँ पर देख सकते है लाइव मैच
IND VS ENG मैच सीरीज का पूरा लाइव कवरेज डिज्नी हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। हेड 2 हेड के मामले में इंग्लैंड ने 4 जबकि इंडिया ने 7 मैच में अब तक जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई, वरुण एवं अक्षर पटेल की तिकड़ी फिर से कमाल दिखा सकती है। पिछले मैच में भी काफी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वही पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं है लेकिन इस मैच में उनके शामिल होने की उम्मीद है। अगर आज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाता है तो नितीश कुमार रेड्डी को आराम दिया जा सकता है। वही पर इंग्लैंड टीम में गस एन्टिसेन की जगह पर ब्राइडन कार्से को शामिल किया गया है। वही पर स्पिनर आदिल राशि एवं लिविंगस्टोन भी टीम में शामिल है।