home page

MCA स्टेडियम में होगा भारत और इंग्लैंड के बीच 4th T20 मैच, क्या बारिश बनेगी विलेन

 | 
ind vs england T20
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमे 3 मैच पूर्ण हो चुके है। पहले के दो मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि तीसरे मैच में टीम इंग्लैंड ने वापसी करते हुए दमदार जीत दर्ज की थी। फ़िलहाल इस सीरीज में भारत के लिए केवल एक मैच में जीत दर्ज करना इसलिए जरुरी है की भारत दो मैच पहले ही अपने नाम कर चूका है और अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज को नाम कर सकता है। वही पर इंग्लैंड टीम को यदि सीरीज जितनी है तो आगामी दोनों ही मैच जितने होंगे। 

कैसा होगा मौसम, बारिश बनेगी विलेन 

MCA स्टेडियम जिसको Subrata Roy Sahara Stadium के नाम से भी जानते है। इसमें आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने वाला है। ये मुकाबला शाम के 7 बजे से खेला जायेगा। यहाँ पर मौसम काफी अच्छा रहने वाला है। बारिश का कोई चांस नहीं है। इसलिए इस मैच में बारिश विलेन नहीं बनेगी। दिनभर अच्छी धुप रहने से शाम के समय हल्की ओस देखने को मिल सकती है। यहाँ के स्टेडियम पर पिच घास वाली है। ये मैच लाइव आप डिज्नी हॉटस्टार एवं स्टारस्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते है। जो की बिलकुल फ्री है। पुरे मैच का लाइव यहाँ पर आने वाला है। 

कैसा है MCA का स्टेडियम (IND vs ENG Pitch Report)

यहाँ पर इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करे तो काफी कम मैच यहाँ पर हुए है। अंतिम मैच यहाँ पर साल 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। हाई स्कोरिंग मुकाबला था। श्रीलंका ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में इंडिया 190 रन ही बना पाई थी। यहाँ की पिच बैलेंस पिच होती है। बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है। जबकि गेंदबाजी में स्पिन और पेस दोनों को ही मदद मिलती है। यहाँ पर औसत स्कोर 170 रन का है। पिच पर एक समान उछाल मिलता है। जिससे बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थिति होती है। आज के मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। हालाँकि ये जरुरी नहीं है की पिच एक समान ही हो। क्यूरेटर ने किस तरह की पिच फ़िलहाल इस मैच के लिए तैयार की है इसकी जानकारी मैच शुरू होने से कुछ देर पहले दी जाती है। 

प्लेइंग 11 में बदलाव 

फ़िलहाल दोनों ही देशो की टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। हालाँकि अर्शदीप सिंह को पिछले मैच में आराम दिया गया था तो इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है। बाकि इंग्लैंड टीम में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं है। इस मैदान पर सूर्यकुमार, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now