Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ में गई 30 लोगों की जान, 60 से अधिक लोग घायल हुये, यूपी पुलिस ने दी जानकारी

महाकुम्भ में हुई भगदड़ से आज दिन भर अलग अलग खबरे प्रयागराज से आती रही और कोई भी इस भगदड़ में मरने वालों के आकंड़ों को सामने नहीं रख रहा था। यूपी पुलिस की तरफ से अब जानकारी साझा की गई है जिसमे ये सपष्ट हो गया है की भगदड़ में मरने वालों का आंकड़ा कितना है। यूपी पुलिस के डीआईजी कुंभ मेला वैभव कृष्ण की तरफ से मरने वालों के बारे में जानकारी दी गई है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Addressing a press conference, DIG Kumbh Mela Vaibhav Krishna confirms 30 casualties in the stampede incident.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
"On the Mauni Amavasya Snan, between 1 and 2 am ahead of the Brahm Muhurta, huge crowd gathered on the Akhara route, because of which the… pic.twitter.com/rgauSELmhJ
जो श्रद्धालु मारे गए है उनमे से कुछ कर्नाटक से है और कुछ असम और गुजरात से स्नान के लिए आये थे। आपको बता दें मि जो लोग घायल हुये है उन सभी का ईलाज प्रयागराज के मेडिकल सोल्लगे में किया जा रहा है। यूपी सरकार और कुम्भ प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए एक हेल्प लाइन 1920 भी जारी की गई है।
VIDEO | "Out of these (30 deceased), 25 have been identified while remaining five are yet to be identified. Some of these are from other states too... four from Karnataka, one from Assam, one from Gujarat... some injured devotees have been taken away by their relatives. 36… pic.twitter.com/3ouLtBawKn
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
भगदड़ को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने क्या कहा
महाकुम्भ में हुई भगदड़ और इसमें होने वाले नुकसान को लेकर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भी बयान सामने आया है जिसमे उनकी तरफ से कुम्भ में आये श्रद्धालुओं से अपील की गई है की किसी भी को घबराने की जरुरत नहीं है और सभी को शांत रहना है तथा किसी को भी जल्दबाजी नहीं करनी है। उन्होंने आगे कहा की स्नान करने के लिए के निश्चित स्थान नहीं बल्कि किसी भी स्थान पर आप डुबकी लगा सकते है इसलिए जहां भीड़ अधिक हो वहां जाने से बचें।
#WATCH | Bengaluru: On Mahakumbh stampede, Spiritual guru Sri Sri Ravi Shankar says "My appeal to people in the Kumbh is don't need to panic. Just be calm, slow down, take your time, don't have to rush. There is no such thing as one particular moment or minute that you have to… pic.twitter.com/6dxxMphMaI
— ANI (@ANI) January 29, 2025
#WATCH | Bengaluru: On Mahakumbh stampede, Spiritual guru Sri Sri Ravi Shankar says "My appeal to people in the Kumbh is don't need to panic. Just be calm, slow down, take your time, don't have to rush. There is no such thing as one particular moment or minute that you have to… pic.twitter.com/6dxxMphMaI
— ANI (@ANI) January 29, 2025
मौनी अमावस्या पर 57 मिलियन श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुम्भ में सुबह हुई भगदड़ के बाद में जब माहौल शांत हुआ तो आज पवित्र संगम में 57 मिलियन से भी अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की तरफ से आज स्नान करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी किया गया है जिसमे बताया गया है की आज स्नान करने वाले लोगों की सख्या मौनी अमावस्या के कारण अधिक बढ़ गई है। अब इस महाकुम्भ मेले में 199.4 मिलियन से भी अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है और इतनी अधिक संख्या होने की वजह से ही बाग्दाद् का माहौल बन गया था।