home page

Mahakumbh Mela: सुबह सुबह महाकुम्भ मेला में भगदड़ के चलते अमृत स्नान स्थगित, कुछ लोगों के मौत की खबर

 | 
Mahakumbh Mela: Amrit Snan postponed due to stampede in Mahakumbh Mela early in the morning, some people reported dead

Mahakumbh Mela Update: आज मोनी अमावस्या है और आज के दिन प्रयागराज में अमृत स्नान होना था लेकिन भगदड़ के चलते उसको स्थगित करना पड़ा। आपको बता दें मोनी अमावस्या के दिन अचानक से कुम्भ मेला में भीड़ बढ़ने के चलते ये भगदड़ मची जिसमे कई लोगों के घायल होने की ख़बरें सामने आ रही है। 

भगदड़ की खबरे आने के बाद में यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी की तरफ से भी बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है की सभी श्रद्धालु माँ गंगा के जिस भी घाट पर है वो वहीं पर स्नान करे और संगम की तरफ जाकर के स्नान करने का प्रयास ना करे। योगी जी ने बताया की हर जगह पर स्नान घाटों का निर्माण किया गया है इसलिए संगम की और जाने की बजाय वहीं पर स्नान करें। 

महाकुंभ भगदड़ में कुछ की मौत की खबर

महाकुंभ में इस भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है लेकिन प्रशासन और मेला कमिटी की तरफ से इसको लेकर अभी बयान जारी नहीं किया गया है। आज के स्नान को रद्द करने का फैसला अखाड़ा परिषद की तरफ से लिया गया है और जल्द ही भगदड़ में मारे जाने वालों के बारे में भी ख़बरें सामने आयेंगी। 

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को आने से रोक 

अचानक हुई इस भगदड़ की घटना के बाद से महाकुम्भ में अब श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और जो भी श्रद्धालुओं महाकुम्भ में जा रहा है उनको वहां से दूर बाहरी इलाकों में ही रोका जा रहा है ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके। इसलिए अभी जो भी श्रद्धालु महाकुम्भ जा रहे है उनको बहार ही रुकना होगा और अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। आगामी आदेश तक ये प्रतिबंध लागु रहेगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now