महाकुम्भ में मची भगदड़, उमड़ी लाखो की भीड़

mahakumbh : इन दिनों महाकुंभ में लाखो की संख्या में लोग पहुंच रहे है। मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे लेकिन भगदड़ होने के कारण शाही स्नान को रद्द कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव के लिए सुरक्षा पुख्ता की गई है। प्रदेश में महाकुम्भ के दौरान प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस समय महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के कारण जबरदस्त भीड़ है। पैर रखने तक की जगह नहीं है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि लोगों की भीड़ को देखते हुए स्नान को रद्द कर दिया गया है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Drone visuals from the Ghats of Triveni as a huge number of devotees reach for the Amrit Snan on the occasion of Mauni Amavasya pic.twitter.com/QQt4BSIKFr
— ANI (@ANI) January 28, 2025
मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान का विशेष महत्व है। देश के कोने कोने से करोड़ो की संख्या में श्रदालु इस दिन महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए आते है। इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति और पापों के नाश होता है। महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान, मौनी अमावस्या का स्नान "अमृत स्नान करोड़ो लोग करने आते है। इस दिन लोग सूर्योदय से पहले संगम घाट पर पहुंच कर स्नान करते है। लेकिन इस बार जबरदस्त भीड़ के चलते स्नान को स्थिगित किया गया है।
प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी इस मामले में पूर्ण निगरानी रख रहे है। महाकुम्भ शाही स्नान में किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना एवं भारी भीड़ के कारण फ़िलहाल उन्होंने अखाड़ों से अमृत स्नान को स्थगित करने की विनती की है। मोनी अमावस्या के दिन भारी भीड़ के कारण संगम तट पर भगदड़ के कारण कुछ लोगो के बेहोश होने एवं 15 व्यक्तियों के हताहत होने की सुचना सामने आ रही है। रविंद्र पुरी ने कहा कि यह अनहोनी होनी थी। अनहोनी को कौन टाल सकता है। इसलिए हमने फैसला लिया है कि आज हम स्नान नहीं करेंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर जबरदस्त भीड़ का माहौल बना हुआ है। लाखो लोगो की भीड़ इस अवसर पर स्नान करने के लिए उमड़ रही है।
Updated
अमृत स्नान के दौरान भगदड़ के बाद स्थगित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अभी फिर से धीरे धीरे अमृत स्नान को शुरू किया जा रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऐलान किया है कि अखाड़ा अब स्नान के लिये जाएंगे. भीड़ छंटने के बाद अब स्नान के लिए जाया जाएगा. अखाड़े रथ के साथ स्नान करेंगे, हालांकि थोड़ी कमी होगी.