home page

SBI PPF Scheme: सिर्फ ₹30000 जमा करने पर मिलेंगे पूरे ₹8,13,642 रूपए, जाने कैलकुलेशन

 | 
SBI PPF Scheme: सिर्फ ₹30000 जमा करने पर मिलेंगे पूरे ₹8,13,642 रूपए, जाने कैलकुलेशन
SBI PPF Scheme: कई बार अच्छा रिटर्न पाने की लालच में लोग में लोग किसी एफडी या आरडी स्कीम में निवेश कर देते है या फिर किसी म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर देते है। लेकिन क्या आपको लगता है ये निवेश विकल्प आज के समय में सुरक्षित है। हमारे मुताबिक लम्बे समय की निवेश अवधि के लिए पीपीएफ स्कीम को सबसे खास माना जाता है। PPF को पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है।

SBI PPF Scheme

यह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की सबसे पॉपुलर स्कीम है जिसमे कोई भी नागरिक खाता खुलवा कर निवेश शुरू कर सकता है। SBI द्वारा चलाई जा रही पीपीएफ स्कीम में निवेश एक लम्बी अवधि के लिए किया जाता है। अगर आप आज से ही निवेश शुरू करते है तो जरूर ही आपका भविष्य उज्जवल साबित होगा। जिसका मतलब है वही व्यक्ति जो अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करना चाहता है, वह एसबीआई पीपीएफ खाता खोल सकता है और निवेश करना शुरू कर सकता है।

7.1 फीसदी मिल रहा है ब्याज

अगर अपने भी भारतीय स्टेट बैंक में सेविंग अकॉउंट खुलवा रखा है तो बड़ी ही आसानी से इस स्कीम में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस में जाकर भी आवेदन कर सकते है। वर्तमान में पीपीएफ अकाउंट पर SIBI की और से 7.1% फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। यहाँ मिलने वाला ब्याज आपको कम समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है और आप काफी मोटी रकम जमा कर सकते है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की और से अपने खाताधारको के लिए ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान गयी है। ऑनलाइन खाता YONO एप्प की मदद से खोल सकते है।

15 साल के लिए करना होगा निवेश

SBI PPF स्कीम में कोई भी नागरिक कम से कम 500 रूपए से निवेश शुरु कर सकता है। और अधिकतम निवेश की बात करे तो एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड योजान की परिपक्वता अवधि 15 साल की होती है। हालांकि, इसे आप पांच-पांच साल के लिए दो बार आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आपको PPF में किए गए जमा पर 80C के तहत कर छूट मिलती है।

30 हजार के निवेश पर जमा होगा इतना फंड

जैसे की आप जानते है इस स्कीम में आप एक साल में 1.5 लाख रूपए तक निवेश कर सकते है। लेकिन अगर आप इसमें सालाना 30 हजार का निवेश करते है तो 15 सालो के निवेश के बाद अच्छा फंड हासिल कर सकते है। एसबीआई पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक अगर हर साल 30,000 रूपए का निवेश करते है 15 साल के बाद आपके खाते में 4,50,000 रूपए जमा हो जाते है। आपके द्वारा निवेश की गयी इस राशि पर स्टेट बैंक की और से 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा तो कैलकुलेशन के हिसाब से 15 सालो की मैच्योरिटी के बाद आपको 8,13,642 रूपए की राशि मिलेगी। जिसमे से केवल ब्याज से 3,63,642 रूपए की कमाई होगी। इस तरह आप छोटी से रकम से कुछ हो सालों में लाखो का फंड इकठ्ठा कर सकते है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now