घर में बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए इस तरह की तस्वीर, वास्तु शास्त्र से जुड़ा है संबंध

युद्ध वाली तस्वीर
अगर आपके घर में कोई ऐसी तस्वीर है जिसमें युद्ध नजर आ रहा है तो ऐसी तस्वीर को तुरंत हटा देना चाहिए। यह आपका पारिवारिक जीवन पर असर करता है परिवार में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। इस तरह की तस्वीर से घर की खुशहाली भंग होती है और माहौल दुखी बना रहता है। आपसी रिश्ते भी खराब होने लगते हैं।
हिंसक तस्वीर
अगर आपके घर में कोई ऐसी तस्वीर रखी है जिसमें सांप, मगरमच्छ या किसी और हिंसक जानवर की तस्वीर है तो इसे तुरंत हटा दीजिए। इस तरह की तस्वीर से घर का माहौल खराब हो सकता है वातावरण में अशुद्धि फैल सकती है। वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार आपको उल्लू, गिद्ध, चील इस तरह के पक्षियों की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए।
दृश्य दिखाने वाली पेंटिंग
घर के अंदर कहीं ऐसी पेंटिंग होती है जो किसी न किसी माहौल की तरफ इशारा करती है जैसे की मृत शव की पेंटिंग को बिल्कुल भी घर में नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार आपको अस्पताल, बीमार व्यक्ति, शमशान जैसी तस्वीरों को भी घर में रखने से बचना चाहिए। इसके अलावा पेंटिंग और भी कई तरह के होते हैं आपको उनके दृश्य पर खास ध्यान देना चाहिए।
उदासी वाली तस्वीर
अगर अपने घर में कोई ऐसी तस्वीर रखी है जिसे देखकर मूड खराब होता है या फिर उदास हो जाते हैं तो इस तस्वीर को तुरंत हटा देना चाहिए। वास्तु के नियमों के अनुसार इसका व्यक्ति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है। इन तस्वीरों में ताजमहल, सूर्यास्त, डूबता हुआ जहाज शामिल है। इसके अलावा कांटेदार पेड़ पौधे, बंजर जमीन जैसी तस्वीरों को लगाने से बचें। यह व्यक्ति के जीवन पर हावी होता है।