रेवाड़ी अम्बाला कुरुक्षेत्र गुरुग्राम जींद झज्जर पलवल भिवानी चरखी दादरी पानीपत सोनीपत करनाल नारनौल फरीदाबाद अटेली

मेघालय हनीमून मर्डर: पति के पैसे से ही पत्नी ने हत्यारों को दिए थे रुपये, चौंकाने वाला खुलासा

Published on: June 11, 2025 1:14 PM IST
 meghalaya honeymoon murder

मेघालय, 11 जून 2025: मेघालय में हनीमून (Honeymoon Murder) के दौरान एक कारोबारी की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पुलिस जांच में अब एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतक के वॉलेट से ही उसकी पत्नी ने हत्यारों को पैसे दिए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश (Murder Conspiracy) रची थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पत्नी और उसका प्रेमी भी शामिल हैं।

हत्या के लिए वॉलेट से निकाले गए पैसे

पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्नी ने अपने पति की हत्या के बाद उनके वॉलेट से 15,000 रुपये नकद निकाले और हत्यारों को दे दिए। इतना ही नहीं उसने हत्यारों को 20 लाख रुपये देने का वादा भी किया था। यह हत्या मेघालय के सोहरा इलाके में हुई जहां नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए गया था। पत्नी ने अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले को ‘ऑपरेशन हनीमून’ (Operation Honeymoon) नाम दिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमी ने खोला साजिश का राज

जांच के दौरान पत्नी के प्रेमी ने पुलिस को बताया कि उसने तीन अन्य लोगों को हत्या के लिए तैयार किया था। शुरुआत में ये लोग इस साजिश में शामिल होने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में पैसे के लालच में वो मान गए। पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है जिसमें एक खून से सना हुआ हथियार (Bloodstained Machete) और एक रेनकोट शामिल है। यह रेनकोट उस जोड़े के पास मौजूद रेनकोट से मिलता-जुलता है।

कैसे हुआ हत्याकांड

जानकारी के मुताबिक यह जोड़ा 11 मई को शादी के बाद 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय पहुंचा था। 23 मई को सोहरा इलाके में दोनों एक झरने को देखने गए थे जहां यह हत्याकांड हुआ। पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस साजिश का पर्दाफाश किया।

NFLSpice News Follow Message

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now