---Advertisement---

Pashu Kisan Credit Card 2023 : कैसे प्राप्त करे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लोन से मिलने वाला लाभ ,जानिए सम्पूर्ण जानकारी

By
On:

Pashu Kisan Credit Card Scheme 2023 : आप को बता दे की हमारे भारत देश में एक विकासशील देश है ,और बहुत सारे लोग ग्रामीण इलाकों में निवास करते है ,और गाय ,भैस ,और बकरी आदि पशु भी पालते है ,मौसम बिगड़ने से पशुपालको को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है ,ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है ,ऐसे में किसनो की आय बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाए चलाई जा रही है जिसका लाभ किसान को मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति खराब न हो सके। अभी हम आप को पशु पालक योजना के बारे में बतायेगे।

आप को बता दे की भारत सरकार ने किसनो के साथ साथ पशुपालको को भी लाभ प्रदान कर रही है और ऐसे में सरकार पशु पलकों के लिए ”किसान पशु क्रेडिट कार्ड योजना” शुरू की है। इस योजना के अनुसार किसानो को मुर्गी पालन और बकरी पालन के लिए बैंक से लोन प्राप्त करना होता है। इस लोन में पशु पालको को 4 % ब्याज पर 1,80,000 रुपए का लोन मिलता है। इसलिए किसान भाई इस लोन को फायदा उठा सकते है।

आप को बता दे की इस योजना का लाभ पाकर आप पशु पालन करते है तो सरकार आपके इस काम में आपकी मदद करेगी ,अगर आप भी इस लोन का फायदा लेना चाहते है तो हमारे यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक हो सकते है ,आइये तो जानते है पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना को उदेश्य क्या है ?

आपको बता दे की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रमुख उदेश्य आर्थिक तंगी से परेशान लोगो की मदद करना। इसके अलावा सरकार इस लोन में उनकी सहायता भी करती है और इसके साथ ही पशु की नस्ल में भी सुधर करना ,दुग्ध उत्पादन में वर्दी करना और ग्रामीण क्षेत्रों से देश का विकास करना ,इस योजना का प्रमुख उदेश्य होता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से मिलने वाला लाभ

  • आप को बता दे की इस योजना से गरीबो को खुद का व्यवसाय करना का मौका मिलता है।
  • जिस किसान के पास खेती नहीं होती है ,उनको यह योजना काफी लाभ दे सकती ही।
  • इस लोन के लिए किसान आपने लोन बैंक से प्राप्त कर सकते है।
  • इस लोन के साथ किसानो को एक और लाभ हो होता है ,जिससे किसानो को बीमा भी दिया जाता है।
  • इस योजना का लाभ से आप पशु पालन में काफी लाभ कमा सकते है।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किन पशुओ को कितना लाभ मिलता है ?
  • यह लोन आसानी से मिल जाता है।

आपको बता दे की पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसनो को अलग -अलग पशु पर अलग राशि बैंक द्वारा प्रदान की जाती है ,जानिए कोनसे पशु को खरीदने से कितनी राशि प्राप्त होती है।

  • गाय खरीदने के लिए – 40000 रुपए
  • भैस खरीदने के लिए – 60000 रुपए
  • बकरी और भेड़ खरीदने के लिए – 4000 रुपए
  • मुर्गी खरीदने के लिए – 700 रुप

इसके अलावा आप सूअर भी खरीदना चाहते है तो भी आपको 16000 रूपये को लोन मिलता है ,इसलिए आप इस लोन को लाभ प्राप्त करे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

आपको बता दे की अगर कोई भी किसान भाई इस लोन के लाभ को प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपको फॉर्म के लिए आवदेन करना होता है और इस लोन का आवदेन आप Online और Offline दोनों प्रकार से कर सकते है ,Offline आवदेन के लिए आपको आपने नजदीकी शाखा या बैंक में जाकर फॉर्म के लिए आवदेन कर सकते है ,जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसन दस्तावेजो के फोटकॉपी आपको फॉर्म में लगानी होती है ,उसके बाद Online आवदेन के लिए आप वेबसाइट पर फॉर्म भरे। इस योजना का फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है –

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर

पशु के लिए किस दर से मिलेगा लोन

आपको बता दे की प्राइवेट बैंको इस तो लोन पर 7 % ब्याज देना होता है और इस योजना के तहत आप 4 % ब्याज पर लोने ले सकते है ,इस लोन में आपको प्राइवेट बैंक से अधिक फायदा मिलता है ,आप को बैंक से भी जानकारी लेनी चाहिए ,क्योकि बैंक से ब्याज दर घटती -बढ़ती रहती है ,इसलिए बैंक से भी पता करते रहना चाहिए ,

पशु लोन के लिए बैंक

  • स्टेट बैंक और इंडिया
  • HDFC बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • आईसीआईसीआई (ICICI )बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा

इस बैंको इस आप लोने को प्राप्त कर सकते है। ये बैंक लोन को प्रदान करते है ,आपको लोन मिलने पर आप इन बैंको में जाकर लोन ले सकते है।

Saloni Yadav

मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। सरल हिस्ट्री वेबसाइट से करियर की शुरुआत की, जहां 2 साल कंटेंट राइटिंग का काम किया। अब 1 साल से एन एफ एल स्पाइस वेबसाइट में अपनी सेवा दे रही हूँ। शुरू से ही मेरी रूचि खेती से जुड़े आर्टिकल में रही है इसलिए यहां खेती से जुड़े आर्टिकल लिखती हूँ। कोशिश रहती है की हमेशा सही जानकारी आप तक पहुंचाऊं ताकि आपके काम आ सके।

For Feedback - feedback@example.com
Join Our WhatsApp Channel