home page

CIBIL Score ख़राब होने पर लोन लेने के 2 तरीके, बैंक भी ना नहीं कहेगा, तुरंत मिलेगा लोन

इस समय अगर देखा जाये तो यूथ जो है उसका सिबिल स्कोर बहुत जल्दी जल्दी खराब हो जाता है और फिर उनको बैंक से ना तो लोन मिलता है और कार, बाइक आदि खरीदने पर भी फाइनेंस की सुविधा नहीं दी जाती है। इसके कई कारण है जो आपको इस आर्टिकल में आज हम बताने वाले है। इसके अलावा आपका अगर सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है तो आपको लोन कैसे लेना है इसके दो तरीके हम आपको बताने वाले है जिससे आपको बैंक भी तुरंत लोन का लाभ देना। देखिये :
 | 
2 ways to get a loan if your CIBIL score is bad, even the bank will not say no

Loan with Low Cibil Score : जिंदगी आज के समय में पूरी भागदौड़ वाली हो चुकी है और दूसरा हर इंसान ऑनलाइन शॉपिंग आदि करने लगा है और साथ में सभी लोन लोन का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा करने लगे है। ऐसे में लोगों का सिबिल स्कोर भी जल्दी जल्दी ख़राब हो रहा है। हालाँकि आपका लोन लेना या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करना इसका कारण नहीं है बल्कि कारण कुछ और है जो आपके द्वारा ही पैसा किया जा रहा है। आप जाने अनजाने में इसी गलतियां कर देते है जो आपके सिबिल के खराब होने का कारण बनता है। 

इसके बाद आप ये सोचते है की बैंक ने कुछ गड़बड़ कर दी है लेकिन ये सच नहीं है। बैंक भला आपके साथ में ऐसा क्यों करेगा। कोई भी बैंक है वो चलता ही ब्याज के आधार पर है और वो लोगों को लोन देता है और उसके ब्याज से उसकी कमाई होती है। आपको लोन नहीं मिलता और आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने के पीछे केवल आपका ही हाथ होता है जिसे बैंक कुछ नहीं कर सकता है। आपको हम इस आर्टिकल में उन सब चीजों के बारे में भी बतायेंगे तो आप कर देते है जिनसे ये सारा खेल जो खेला जाता है सिबिल स्कोर का उसमे आप डाउन हो जाते है। इसके अलावा आपको इसी परिस्थिति में लोन कैसे लेना है वो भी बतायेंगे। 

आज के समय सिबिल ख़राब होने के सबस बड़े कारण 

आपने अभी तक ये सूना होगा की आपके क़िस्त नहीं भरी तो आपका सिबिल स्कोर डाउन हो गया है। ये बात बिलकुल सच है लेकिन इसके अलावा भी कुछ कारण ऐसे होते है जो आपका सिबिल डाउन कर देते है। इसमें सबसे बड़ा कारण होता है आपका क्रेडिट कार्ड। आज के समय में सभी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है फिर चाहे पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करना हो या फिर शॉपिंग करनी हो, बस अपना कार्ड निकलते है और स्वैप कर देते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको जो लिमिट क्रेडिट कार्ड में दी जाती है आपको उसका केवल 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना होता है लेकिन आप उसको हर महीने पूरा इस्तेमाल कर लेते है। 

आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट को पूरी इस्तेमाल करने की आदत आपके सिबिल के डाउन होने का कारण बनता है। दूसरा आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग ऍप भी अपना खुद का क्रेडिट लोगों को देने लगी है जिससे हर इंसान जब मन में आता है कुछ भी खरीदारी के लेता है और समय पर उसकी पेमेंट नहीं करता है। उनका ये सोचना है की शॉपिंग ऍप ही तो है बाद में देखेंगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की शॉपिंग ऍप ने आपको लोन दिया हुआ हिअ और वो किसी एक बैंक के साथ में कनेक्ट होता है। आपका उस पैसे को भी समय पर नहीं भरना आपके सिबिल स्कोर के कम होने का आजकल बहुत बड़ा कारण बनता है। 

इसके अलावा आप गाड़ी लेते है और क़िस्त नहीं भरते, होम लोन लिया है क़िस्त नहीं भरी, शिक्षा के लिए लोन लिया है समय पर नहीं चुकाया या फिर आपके पर्सनल लोन लिया है और उसको समय पर भुगतान नहीं किया तो आपका सिबिल कम होना निश्चित है और इसमें तो कोई संदेह ही नहीं है। इसके अलावा कई बात आपकी इन हरकतों के चलते बैंक आपको डिफाल्टर भी घोषित कर देता है तो फिर लेने के देने पद जाते है और सभी बैंक फिर आपसे किनारा कर लेते है। तो ये तो है आपके सिबिल स्कोर कम होने के कारण जो आज के समय में सभी लोगों के साथ में होने लग रहा है। 

सिबिल स्कोर कम है तो लोन कैसे मिलेगा 

आपका सिबिल ख़राब हो चूका है और आपको अचानक से पैसे की जरुरत पद गई है तो आपको लोन मिल जायेगा और इसमें कोई नै बात नहीं है और ना ही कोई राकेट साइंस है। बैंक आपको लोन तभी देता है जब उसको विश्वास हो की जो पैसा वो सामने वाले को दे रहा है वो वापस आयेगा। इसलिए आपको बैंक को ये भरोसा दिलाना पड़ेगा की आपको लोन देने में उसको कोई दिक्कत ना हो। अब बात आती है की आपका तो सिबिल पहले ही ख़राब है तो आपका तो वो भरोसा करेगा नहीं। फिर कैसे मिलेगा लोन तो देखिये इसके दो तरीके है और इन दो तरीकों के अलावा कोई तीसरा तरीके है भी नहीं। 

सबस पहला और आसान तरीका तो ये है की आपको तुरंत लोन के लिए गोल्ड लोन लेना चाहिए। गोल्ड लोन आपको आसानी में मिल जायेगा और इसमें आपका सिबिल क्या है ये मायने नहीं रखता है। आपको अपना सोना बैंक को देना है और बदले में लोन लेना है। जब आप लोन वापस चुकता कर देंगे तो आपका सोना बैंक आपको वापस कर देगा। 

दूसरे तरीके की बात करें तो इसमें आपको अपने किसी भी एक ऐसे जानकर को बैंक में लेकर जाना होगा जिसका बैंकों के साथ में व्यवहार अच्छा हो और उसका सिबिल स्कोर सही हो। बैंक उस इंसान की गारंटी पर आपको लोन दे देगा। इसमें उस व्यक्ति को बैंक को ये लिखकर देना होगा की आप जो लोन ले रहे है वो अगर आप नहीं चूकते है तो आपका लोन वो चुकाएगा। बस फिर आपको तुरंत लोन दे दिया जायेगा लेकिन लोन आपके नाम तो है परन्तु एक प्रकार से ये लोन उस व्यक्ति को मिलता है जो आपके साथ गया है क्योंकि गारंटी उसी की वहां पर दर्ज होती है। 

सिबिल स्कोर बढ़ाना है तो इन नियमों का करें पालन 

अब आपको सिबिल स्कोर को बढ़ने के टिप्स भी हम यहां दे देते है और यक़ीन कीजिये अगर आपने इनको हमेशा के लिए अपने जीवन में अपना लिया तो आपका सिबिल फिर कभी भी ख़राब नहीं होगा। आपको निचे दिए गए कुछ नियमों का हमेशा पालन करना है। 

  • कभी भी एक से अधिक लोन नहीं लेना है और एक लोन ख़त्म होने के बाद में ही अगला लोन लेना है। 
  • बार बात लोन के लिए ना तो आवेदन करना है और ना ही इसके बारे में तहकीकात करनी है क्योंकि आप जो पूछताछ करते है बैंक से लोन के बारे में वो भी सिबिल में दर्ज होती है। 
  • एक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना है जिसको 30 फीसदी से अधिक कभी भी इस्तेमाल नहीं करना है। 
  • हमेशा अपनी लोन की (सभी लोन जिसमे शॉपिंग ऍप वाला लोन भी शामिल है) किस्तों को समय पर भरना है और अगर आप भूलने की सिमरी से ग्रषित है तो आपको ऑटो पे का ऑप्शन इनेबल करना है जिससे आपकी क़िस्त हर महीने बैंक खाते से चुकता होती रहे। 
  • अगर आपको किसी भी बैंक ने डिफाल्टर घोषित किया हुआ है तो आपको बैंक से बार करके उसका पूरा बकाया चुकाना है और बैंक से रिक्वेस्ट करके अपना नाम डिफाल्टर सूचि से बाहर करवाना है। 
  • अगर आपने सिबिल स्कोर की रिपोर्ट में कोई भी गलत रिकॉर्ड दर्ज है जो आपने किया ही नहीं है तो सिबिल में इसकी रिपोर्ट करें और उस डाटा को सही करवाएं। 

आप ऊपर बताया गई केवल इन बातों को भी अपने जीवन में अपनाते है तो आपका सिबिल स्कोर केवल 6 महीने से लेकर के 1 साल में सही हो जायेगा और आगे कभी भी आपका स्कोर डाउन नहीं आयेगा। एक बार सिबिल सभी होने के बाद में आपको किसी भी गारंटर को बैंक में लेकर जाने की जरुरत नहीं है और आपको तुरंत लोन भी मिलेगा वो भी बिना किसी भी गारंटी के साथ में। उम्मीद यही आप सभी को इस आर्टिकल में दी गई जानकारी काम की लगी होगी। इसको शेयर करें ताकि सभी लोगों को ये बातें पता चल सके तथा इसी ही जानकारियों को अपने फ़ोन पर रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें WhatsApp या फिर Telegram ग्रुप में फॉलो भी कर सकते है जिसका लिंक यहाँ निचे आपको मिल जायेगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now