Post Office Fixed Deposit : 5 साल में मिलेगा ₹9,42,466 रिटर्न, भविष्य के लिए सुरक्षित बचत योजना

Post Office Fixed Deposit Scheme : आज के समय में ऐसा कोई नहीं होगा जो अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत नहीं करना चाहता। इसके लिए लोग दिन रात पैसा कमाते है लेकिन फिर भी लोगों के पास में बचत नहीं हो पाती है। डाकघर की तरफ से आपकी इस समय का समाधान है और आप निवेश के रास्ते से चलकर अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते है।
आपको डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको पैसे की सुरक्षा मिलती है साथ में आपको 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर के साथ में आगे जो रिटर्न मिलेगा उसमे काफी तगड़ी ब्याज आपके हाथ में आने वाली है। मौजूदा समय में आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो ग्रामीण इलाकों में डाकघर की एफडी में निवेश करने वालों की संख्या सबसे अधिक है। आईये जानते है की कैसे आप भी अपने भविष्य के लिए इस स्कीम में अपने पैसे का निवेश कर सकते है।
केवल एक बार निवेश और अधिक ब्याज
डाकघर की सावधि जमा खाता योजना जिसको हम आमतौर पर एफडी स्कीम या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के नाम से जानते है में आपको केवल एक बार ही अपने पैसे का निवेश करना होता है। ये निवेश 1 साल से लेकर के 5 साल तक के लिए हो सकता है जिसमे आपको कई अलग अलग प्रकार की ब्याज दर ऑफर की जाती है।
आप एक साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए इसमें निवेश कर सकते है। अच्छा डाकघर की जो एफडी स्कीम है इसको टाइम डिपॉजिट स्कीम के नाम से भी कई लोग जानते है क्योंकि इसमें कई अलग अलग टाइम के हिसाब से निवेश होता है। ब्याज दर आपको 1 साल में 6.9 फीसदी, 2 में 7 फीसदी, 3 में आपको 7.1 फीसदी और 5 साल में आपको 7.5 फीसदी मिलती है।
कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलता है?
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम में रिटर्न इस बात पर डिपेंड करता है की आपके कौन सी अवधी के लिए अपने पैसे को निवेश किया है। उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपने 5 लाख को 1 साल के लिए निवेश किया तो आपको 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा लेकिन अगर ऐसी 5 लाख को आप 5 साल के लिए निवेश करेंगे तो आपको 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। अब जहां अधिक ब्याज दर है वहां रिटर्न भी अधिक मिलेगा।
यहां हम 6.5 लाख एकमुश्त निवेश की हर अवधी की गणना करते है ताकि आपको समझ में आ सके की आपके निवेश करने पर हर अवधी में कितना रिटर्न मिलेगा और हर रिटर्न में कितना अंतर होगा।
आप एक साल के लिए 6.5 लाख का निवेश करेंगे तो आपको ₹6,96,024 रिटर्न मिलेगा जिसमे ₹46,024 ब्याज होगा। इसके साथ ही 2 साल के निवेश पर आपको ₹7,46,773 रिटर्न मिलेगा जिसमे ₹96,773 ब्याज होगा। इसके अलावा 3 साल के लिए निवेश करने पर आपको ₹8,02,799 रिटर्न मिलेगा और इसमें आपको ₹1,52,799 ब्याज मिलता है। जो 5 साल के लिए निवेश करेगा उसको डाकघर ₹9,42,466 रिटर्न देगा जिसमे ₹2,92,466 ब्याज होने वाला है।
निवेश कैसे करेंगे और पात्रता नियम क्या है?
वैसे तो डाकघर में निवेश करना है तो आपको डाकघर में ही जाना होगा क्योंकि इसमें ऑनलाइन जैसा कुछ नहीं होता है। आप सिंपल डाकघर में चले जाइये और वहां डाकघर की एफडी में अपना खाता खुलवा लीजिये और आपको जो भी पैसा निवेश करना है उसको जमा कर दीजिये। साथ में आप अपना आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि जमा कर दीजिये। आपका निवेश हो जायेगा और डाकघर से अपने निवेश के बाद में अपनी पासबुक ले लेनी है जिसमे भी आपको ये बताया जाता है की कब आपको मच्योरिटी का लाभ मिलने वाला है।
इसके अलावा निवेश कौन कर सकता है तो आपको बता दें की भारत के रहने वालों के लिए डाकघर अपनी इन बचत योजनाओं को चलता है तो भारत का रहने वाले कोई भी नागरिक इनमे निवेश कर सकता है। आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए और साथ में आप 1000 रूपए कम से कम इसमें निवेश कर सकते है।