home page

Post Office KVP vs PPF : दोनों में से कौन सी स्कीम बेस्ट है, किसने मिलेगा अधिक रिटर्न?

डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP) योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना में से आपको कौन सी में निवेश करके अधिक लाभ मिलेगा और कौन सी स्कीम आपके निवेश के लिए बेस्ट होने वाली है। अगर ब्याज की बात की जाये तो PPF में आपको 7.1 फीसदी मिलता है और KVP में आपको 7.5 फीसदी दिया जाता है। चलिए दोनों को डिटेल में एनालाइज करते है की कौन सी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। 
 | 
Post Office KVP vs PPF

Post Office KVP vs PPF Scheme : जहां तक बात निवेश करने की होती है तो उसमे तीन बातें खास होती है जिन पर सभी निवेश करने वाली की नजर पड़ती है और उन्ही से ये निर्धारित होता है की उसमे निवेश करना है की नहीं करना। पहली है ब्याज दर जिसमे ये देखा जाता है की आप जो भी पैसा निवेश करेंगे उस पर स्कीम आपको कितना ब्याज देने वाली है। दूसरी जिस स्कीम में आप निवेश करेंगे उसमे आपका पैसा सुरक्षित है की नहीं है और तीसरी आप जिस भी स्कीम में पैसा निवेश करने जा रहे है उसमे समय पर रिटर्न मिलता है की नहीं। 

ये तीन बातें सभी निवेशक सबसे पहले देखते है और उसके बाद में ही ये निर्धारित किया जाता है की हां ये स्कीम बेस्ट है और वो स्कीम बेस्ट नहीं है। अब बात अगर डाकघर की बचत योजनाओं की की जा रही है तो इसमें आपकी ऊपर दी गई तीनों बातें ही 100 फीसदी खरी उतरती है क्योंकि इनमे आपका पैसा सुरक्षति भी रहता है, समय पर रिटर्न भी मिलता है और साथ में आपको अच्छा खासा ब्याज भी इनमे मिलता है। तो जो ऊपर दो स्कीम की हम यहां बार कर रहे है इनमे से कौन सी आपके लिए बेस्ट होगी इसके लिए कुछ बातें आपको बताते है जिससे आप खुद भी ये डिसाइड कर पाएंगे की आपको कौन सी स्कीम में निवेश करना है। 

पोस्ट ऑफिस किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम 

ये स्कीम आपको निवेश करने के बाद में दोगुना पैसा वापस करती है फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपको क्या ब्याज दर दी जा रही है। हां इतना जरूर है की अगर ब्याज दरों में बदलाव होता है तो इसकी निवेश की अवधी भी ऊपर निचे होती है। लेकिन फिलहाल इसमें आपको 7.5 फीसदी की दर से जो ब्याज का लाभ ऑफर किया जा रहा है इससे आपको 115 महीने की अवधी के लिए निवेश करना होता है। 

किसान विकास पत्र स्कीम आपको एकमुश्त पैसा निवेश करने का ऑफर देती है जिसमे आपको शुरुआत में ही पूरा पैसा एक साथ जमा करना होता है। इसके अलावा आपको 1.5 लाख तक की आयकर में छूट भी देती है जो की आपको इनकम टैक्स के नियम 80C (1961) के आधार पर दी जाती है। साथ में आपको इसमें कम से कम 1000 रूपए जमा करने का नियम देखने को मिलता है और अधिकतम के लिए कोई लिमिट लागु नहीं है।

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम

पीपीएफ स्कीम में आपको एकमुश्त निवेश नहीं करना होता है बल्कि इसमें आपको हर महीने या फिर हर साल निवेश करने का विकल्प मिलता है जिसमे आप कम से कम 1000 रूपए एक साल में जमा कर सकते है और अधिकतम आप एक साल में 1.5 लाख रूपए जमा कर सकते है। इसमें आपको 15 साल तक निवेश करना होता है और ब्याज दर आपको 7.1 फीसदी की दर से दी जाती है। 

इस योजना में आपको केवीपी स्कीम की तरह ही आयकर में छूट मिलती है और इसके अलावा आप इस स्कीम में हर महीने भी निवेश कर सकते है। पीपीएफ के लिए जो नियम बनाये गए है उसमे ये साफ किया गया है की आप जो एक साल में निवेश कर रहे है उस पैसे को 12 किस्तों में भुगतान कर सकते है। इसलिए आप एक साल की निवेश की राशि को 12 किस्तों में बाँट कर हर महीने भी निवेश कर सकते है। 

दोनों में निवेश कैसे किया जाता है?

केवीपी स्कीम और पीपीएफ स्कीम दोनों ही डाकघर के द्वारा चलाई जा रही है तो दोनों में निवेश करने के लिए आपको डाकघर में ही जाना होगा और वहां से आपको फॉर्म भरकर इनमे खाता खुलवाना होगा। इसके अलावा दोनों के लिए ही आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, निअस का प्रमाण पत्र और फोटो आदि देने होंगे। इसके अलावा आपको केवीपी स्कीम के लिए पूरा पैसा एकमुश्त निवेश करना होगा और पीपीएफ के लिए आपको पहले महीने में जो भी पैसा जमा करना है वो देना होगा। 

पीपीएफ और केवीपी में निवेश के नियम 

दोनों ही स्कीम में भारत का रहने वाला कोई भी स्थाई नागरिक निवेश कर सकता है और साथ में दोनों में ही आयु सिमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा आप 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी दोनों ही स्कीम में निवेश कर सकते है लेकिन इन खातों को आपको ही मैनेज करना होगा। 

जो केवीपी स्कीम है वो केवल डाकघर में ही आपको निवेश करने का विकल्प प्रदान करती है लेकिन पीपीएफ स्कीम में ऐसा नहीं है। पीपीएफ में आप भारत की किसी भी वित्तीय संस्था में जाकर के निवेश करने का विकल्प आपको देती है। आप बैंक में भी जाकर के पीपीएफ में निवेश कर सकते है और डाकघर में भी आप पीपीएफ में निवेश कर सकते है। सभी जगह पर आपको एक बराबर ही ब्याज दरों का लाभ मिलने वाला है। 

अब दोनों ही स्कीम के बारे में आपको काफी कुछ पता चल गया है और आपको कौन सी स्कीम में निवेश करना है इसका फैसला तो आप ही कर सकते है। इन दोनों में निवेश करने के बाद में कितना रिटर्न मिलेगा इसकी गणना हम आपको एक और नए आर्टिकल में करके बताने वाले है ताकि आपको उसमे डिटेल में हम पूरा प्रोसेस समझा सकें। इसके लिए आप हमे WhatsApp या फिर Telegram पर फॉलो कर सकते है। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी केवल आप सभी को इन योजनाओं के पार्टी शिक्षित करना है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करें। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now