home page

हर महीने 9250 रूपए घर बैठे, एक बार निवेश और तगड़ी ब्याज दर, जाने कैसे करेंगे निवेश

डाकघर अपनी इस स्कीम में 7.4 फीसदी ब्याज दर के साथ में हर महीने आपको 9250 रूपए घर बैठे देता है। आपको इसमें केवल एक बाद निवेश करना होता है और 5 साल तक आपको हर महीने पैसे मिलते है। इस स्कीम को मौजूदा समय में लोगों का बहुत सारा प्यार मिल रहा है और इसी के चलते ये स्कीम देश में सबसे पॉपुलर स्कीम में से एक बन गई है। चलिए जानते है की कैसे आपको इसमें हर महीने पैसे मिलेंगे और कैसे आप इसमें खाता खुलवा सकते है। 
 | 
post office monthly income scheme

Post Office MIS Scheme: हर कोई निवेश करके पैसा कमाई करना चाहता है लेकिन इसके लिए के सही योजना का होना बहुत ही जरुरी होता है और साथ में ये देखना होता है की जिस स्कीम में निवेश कर रहे है वो सुरक्षित है या नहीं तथा समय पर पैसा मिलेगा की नहीं। इसलिए अगर आप भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शामिल है तो आपके लिए एनएफएल स्पाइस का ये आर्टिकल बहुत खास होने वाला है क्योंकि इसमें आपको हम डाकघर की इस ऐसी हो स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमे निवेश करना भी सुरक्षित है और हर महीने आपको घर बैठे पैसे मिलने वाले है। 

डाकघर ने अपनी इस स्कीम को भारत के नागरिकों के लिए शुरू किया हुआ है ताकि देश के लोग अपनी मेहनत के पैसे को निवेश करके कमाई कर सकें। डाकघर की ये स्कीम दो प्रकार के खाते खुलवाने का ऑप्शन देती है जिसमे आप अलग अलग राशि को जमा कर सकते है। इसके अलावा ब्याज दर भी आपको इसमें बाकि योजनाओं से कहीं अधिक दी जाती है। आइये देखते है की कैसे आपको इसमें निवेश करना है और आपको कितना निवेश करने पर कितना पैसा हर महीने मिलने वाला है। 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम 

डाकघर अपनी इस मंथली इनकम स्कीम में दो प्रकार के खाते खुलवाने का ऑप्शन देता है जिसमे पहला सिंगल अकाउंट होता है और इस सिंगल अकाउंट में एक व्यक्ति अपने नाम से खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा दूसरा जॉइंट खाता होता है जिसमे अधिकतम 3 लोग मिलकर इस खाते को खुलवा सकते है। 

दोनों ही खातों में निवेश की राशि की लिमिट भी अलग अलग होती है जैसे अगर आपने सिंगल खाता खुलवाया हुआ है तो आप अधिकतम इसमें 9 लाख रूपए तक जमा कर सकते है। इसके अलावा अगर आपने जॉइंट खाता इसमें खुलवाया हुआ है तो आप इसमें अधिकतम 15 लाख रूपए का निवेश कर सकते है। दोनों ही खातों में आप न्यूनतम 1000 रूपए का निवेश कर सकते है। 

हर महीने कितना पैसा मिलता है?

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम के सिंगल और जॉइंट खातों में आप जो भी पैसा निवेश करते है उसके हिसाब से ही आपको हर महीने इनकम होती है और ये इनकम आपको जो होती है ये एक्चुअल में ब्याज का पैसा होता है। आपने जो पैसा निवेश किया हुआ है उस पर आपको जो भी ब्याज दिया जाता है उसको डाकघर आपको हर महीने चुकता कर देता है और उसी को हम हर महीने इनकम के रूप में प्राप्त करते है। 

खैर अब आप ये मानिये की अगर आपने 9 लाख रूपए एक सिंगल खाते में निवेश किया है तो आपको हर महीने डाकघर 5500 रूपए घर बैठे देता है। इसके अलावा अगर आपने जॉइंट खाता खुलवाया है और 15 लाख का निवेश किया है तो आपको फिर हर महीने 9250 रूपए इनकम होती है। 

ब्याज दर और निवेश के नियम 

डाकघर की इस स्कीम में निवेश के लिए नियम बनाये हुए है। कोई भी भारत का नागरिक इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इसके अलावा जो जॉइंट खाता होता है उसमे सभी पार्टनर के सभी मंथली इनकम स्कीम के खातों को मिलकर के अधिकतम 15 लाख का निवेश किया जा सकता है। निवेश के लिए आयु सीमा 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी जरुरी है। 

डाकघर अपनी मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के बाद में ग्राहकों को इस समय 7​.4% सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है जो की हर महीने चुकता कर दी जाती है। इसके अलावा आप 10 साल या फिर इससे अधिक आयु के बच्चे के नाम से भी ये खाता खुलवा सकते है।

समय से पहले खाते को बंद करेंगे तो क्या होगा?

डाकघर की इस स्कीम में अगर आपने निवेश कर दिया है लेकिन किसी भी वजह के चलते आप अपना खाता समय से पहले ही बंद करवाना चाहते है तो इसके लिए भी डाकघर की तरफ से आपको ऑप्शन दिया जाता है। समय से पहले खाता बंद करने के लिए आपको कुछ फीसदी कम पैसे वापस मिलने है। अगर आप खाता खुलवाने के 1 साल से 3 साल तक खाता बंद करवाते है तो आपको 2 फीसदी कटौती के साथ में निवेश की राशि वापस मिलती है। अगर आप 3 साल से 5 साल में अपना खाता बंद करवाते है तो फिर आपको 1 फीसदी की कटौती के साथ में पैसे वापस मिलते है। 

ऐसे कर सकते है निवेश 

डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में ही नहीं बल्कि सभी योजनाओं में आपको अगर निवेश करना है तो आपको इसके लिए डाकघर में ही जाना होगा और वहां से आपको निवेश करना होगा। डाकघर में जाकर के आपको पहले खाता खुलवाना होगा और फिर अपने जरुरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे। साथ में आपको जो भी पैसा निवेश करना है वो पैसे भी शुरू में ही एकमुश्त निवेश करना होगा। खाता खुलवाने और निवेश होने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से इस योजना की पासबुक दे दी जाती है। जो हर महीने आपको पैसा मिलता है वो पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है या फिर आप खुद भी डाकघर में जाकर के हर महीने प्राप्त कर सकते है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now