PPF Scheme : हर महीने ₹500, ₹700, ₹1,000 और ₹1,500 जमा करने पर कितना रिटर्न मिलता है, देखें पूरी कैलकुलेशन

Public Provident Fund (PPF) Scheme : आज के ज़माने में हर कोई चाहता है की उसके आने वाले भविष्य को वो आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सके और इसके लिए सभी लोग अलग अलग योजनाओं में निवेश करते है। अधिकांश लोगों को ऐसी स्कीम की तलाश रहती है जिसमे अधिक ब्याज दर मिले, सुरक्षित निवेश हो और समय पर पूरा पैसा वापस मिलने की भी गारंटी मिले।
ऐसे में अगर आप भी अपने आने वाले भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए किसी ऐसी ही स्कीम की तलाश में है तो आपका सफर हमारे एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल पर ख़त्म होने वाला है क्योंकि यहां हम काम की ख़बरों को आप सभी तक लेकर आते है और इस आर्टिकल में भी आपको एक ऐसी ही स्कीम की जानकारी देने जा रहे है जो आपके हर पैमाने पर खरी उतरने वाली है। चलिए जानते है स्कीम के बारे में डिटेल में :
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम
ये स्कीम काफी पॉपुलर बचत योजना है जिसको देश का बच्चा बच्चा जनता है और सभी को अच्छे से ये बात मालूम है की इस स्कीम में निवेश करना काफी फायदे वाला साबित होता है। पीपीएफ स्कीम की शुरुआत 1968 में की गई थी और एक लम्बे सफर के बाद में आज भी ये स्कीम काफी पॉपुलर बचत योजनाओं में से एक है।
इस स्कीम को देश के सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के द्वारा चलाया जा रहा है और सभी संस्थाएं इसको भारत सरकार के संरक्षण में संचालित कर रहे है। इसमें भारत सरकार की तरफ से ही हर साल ब्याज दरों में संसोधन करने का फैसला लिया जाता है और रिटर्न की गारंटी भी भारत सरकार की ही होती है। अब ऐसी स्कीम में भला कौन निवेश नहीं करना पसंद करेगा। चलिए आगे देखते है की इसमें आपको क्या ब्याज दर मिलेगा और कौन कौन से लाभ मिलते है।
निवेश के नियम, ब्याज दर और अवधी
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में केवल भारत के लोग ही निवेश कर सकते है जिनमे निवेश करने वाले की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। इसके अलावा जो 10 साल या फिर अधिक आयु के बच्चे है उनके नाम से भी अभिभावक खाता खुलवा सकते है और निवेश कर सकते है लेकिन उनके खाते को अभिभावकों के जरिये ही मैनेज करना होता है।
इसके अलावा ब्याज दरों की अगर हम बात करें तो इसमें ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज दर का लाभ मिलता है जो की बाकि की योजनाओं से काफी आकर्षक है। इस स्कीम में 15 साल के लिए निवेश करना होता है और 15 साल एक बाद में आपको रिटर्न का लाभ दे दिया जाता है। देश के किसी भी बैंक में या फिर डाकघर में अगर आप इस स्कीम में निवेश करते है तो आपको सभी जगह पर एक बराबर ही ब्याज दर और दूसरे लाभ मिलते है।
निवेश की अवधी की बात तो हमने कर ली है अब आपको बताते है की इसमें निवेश की सीमा क्या है क्योंकि सरकार ने देश में मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के लिए इस स्कीम में निवेश करने की भी सीमा को निर्धारित कर दिया है। इस स्कीम में एक साल में आपको कम से कम 1000 रूपए का निवेश करना होता है और अधिकतम की अगर बात करें तो आप 1.5 लाख का निवेश एक साल में कर सकते हो। जो एक साल में आपको निवेश करना है उस राशि को आप 12 किस्तों में चुकता कर सकते है इसका मतलब ये हुआ की आप हर महीने भी इसमें निवेश कर सकते है।
पीपीएफ स्कीम में निवेश पर रिटर्न की गणना
आप सभी पाठकों ने इस स्कीम की मोटी मोटी बातों के बारे में जान लिया है लेकिन इस गणना के बारे में भी आपको जानकारी लेनी बहुत ही जरुरी है की आप जो निवेश करेंगे उस पर आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है। चलिए इस गणना भी कर देते है ताकि जब भी आप इसमें निवेश करेंगे तो आपको पहले से पता होना चाहिए की आपको 15 साल के बाद में कितना रिटर्न मिलने वाला है। इसके लिए हमने निचे चार्ट बनाया है जिसमे सभी रिटर्न के बारे में जानकारी दी है। देखिये :
मंथली निवेश | रिटर्न की राशि |
₹500 | ₹1,62,728 |
₹700 | ₹2,44,093 |
₹1,000 | ₹3,25,457 |
₹1,500 | ₹4,88,185 |
तो दोस्तों जैसे की हमने टाइटल में बताया था की हर महीने ₹500, ₹700, ₹1,000 और ₹1,500 जमा करने पर कितना रिटर्न मिलता है तो अब आप सभी को ये तो अब पता ही चल गया है की कितना पैसा इसमें निवेश करेंगे तो आपको कितना रिटर्न मिलने वाला है। चलिए इसमें निवेश कैसे किया जाता है इसके बारे में भी एक शार्ट सी जानकारी दे देते है।
निवेश की प्रक्रिया क्या है?
आप सभी में से कोई भी इस स्कीम में अगर निवेश करने का प्लान करता है तो आपको इसके लिए किसी भी बैंक में या फिर डाकघर में जाना होगा। दोनों में ही आप सबसे पहले अपना खाता खुलवाते है और फिर इस स्कीम में आपको अपने पैसे को एकमुश्त निवेश करना होता है। बैंकों में आपको ऑनलाइन भी इसमें निवेश करने का मौका मिल जाता है यानि की अगर आप किसी भी बैंक के ग्राहक है और उसका सेविंग खाता इस्तेमाल करते है तो आपको वो बैंक इस स्कीम में ऑनलाइन ही निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है।
डिस्क्लेमर: एनएफएल स्पाइस के इस आर्टिकल में दी गई गणना और बताई गई सभी बातें आप सबकी जानकारी के उदेश्य से प्रकाशित की गई है और ये किसी भी प्रकार से निवेश करने की सलाह के रूप में नहीं देखी जा सकती। किसी भी निवेश को करने से पहले आप सभी को अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करनी चाहिए और उसके बाद में निवेश के लिए आगे बढ़ना चाहिए।