SBI PPF Scheme: हर महीने 750 रूपए से बन जायेगा ₹2,44,093 फंड, SBI की तगड़ी स्कीम

SBI PPF Scheme : आज के समय में निवेश से पहले लोगों को कुछ बातों को जानना बहुत जरुरी होता है जिनमे ब्याज दर कितनी मिलेगा, निवेश का पैसा सुरक्षित है या नहीं और जिस भी स्कीम में पैसा निवेश कर रहे है उसमे हर महीने निवेश का विकल्प है की नहीं और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ये स्कीम आपके इन सभी सवालों का जवाब देती है।
आप इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपके पैसे की सुरक्षा भी होती है साथ में आपको अधिक ब्याज दर के साथ में समय पर रिटर्न भी दिया जाता है। पीपीएफ में आप हर महीने केवल 100 रूपए भी जमा करते है तो भी आपका निवेश शुरू हो सकता है। चलिए जानते है की कैसे आपको इस स्कीम में हर महीने 750 रूपए जमा करने के बाद में बैंक ₹2,44,093 फंड रिटर्न देने वाला है।
ब्याज दर और निवेश के जरुरी नियम
एसबीआई पीपीएफ स्कीम में निवेश को लेकर कुछ नीयम बनाये गए है ताकि लोग जब निवेश करें तो उस समय पैसे की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए सरकार ने इस स्कीम में न्यूनतन एक साल में 1000 रुपया और अधिकतम एक साल में 1 लाख 50 हजार का निवेश करना ही सुनिश्चित किया है।
इसके अलावा इस स्कीम में भारत के ही नागरिक निवेश कर सकते है जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो और साथ में अगर वे बच्चे का निवेश करवाना चाहते है तो बच्चे की आयु 10 वर्ष कम से कम होनी चाहिए। बच्चे के निवेश को अभिभावकों को ही मैनेज करना होता है। स्कीम में ग्राहकों को 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ दिया जा रहा है।
निवेश की प्रक्रिया और जरुरी डॉक्यूमेंट
स्टेट बैंक में आप अगर पीपीएफ स्कीम में अपना निवेश करने का विचार कर रहे है तो आपको बता दें की इसमें आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से खाते को खुलवा सकते है। ऑफलाइन में तो आप बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर के फॉर्म भरकर खाता खुलवा सकते है जिसमे आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास का प्रमाण पत्र आदि जमा करना होगा।
इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन निवेश करना चाहते है तो आपके पास में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सेविंग अकाउंट होना जरुरी है। आप SBI इंटरनेट बैंकिंग के जरीये फिर इस स्कीम में आसानी के साथ में निवेश कर सकते है। स्टेट बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी आप पीपीएफ स्कीम में निवेश कर सकते है।
हर महीने 750 निवेश की गणना
स्टेट बैंक की पीपीएफ स्कीम में हर महीने आप जब 750 रूपए का निवेश करते है तो इससे आपका एक साल का निवेश 9 हजार रूपए का ही जाता है। आपको ये निवेश 15 साल तक करना होता है क्योंकि इस स्कीम में निवेश की अवधी 15 साल की होती है। इसलिए 15 साल में आपका कुल निवेश इस स्कीम में ₹1,35,000 का हो जाता है।
अब आपके जो ₹1,35,000 इस स्कीम में जमा होते है इस पर बैंक 7.1 फीसदी सालाना चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ देता है और इस ब्याज दर से अगर गणना की जाती है तो आपको 15 साल के बाद में ₹1,09,093 ब्याज मिलता है। कुल रिटर्न की अगर बात करें तो इस स्कीम में 15 साल के बाद में आपको ₹2,44,093 रिटर्न मिलता है।