home page

बंद होने वाली है SBI की ये 2 स्कीम, निवेश का आखिरी मौका, मिल रहा है 7.75% ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी दो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को जल्द ही बंद करने जा रहा है और इन दोनों ही एफडी स्कीम में आपको  7.10% से लेकर 7.75% तक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इनमे स्कीम बैंक ने स्पेशल अवधी के लिए चलाया हुआ है और अब ये दोनों ही स्कीम 31 मार्च 2025 को बंद होने जा रही है। 
 | 
SBI Spacial FD Scheme

SBI Spacial FD Scheme : भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी दो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम जिसमे एक अमृत कलस एफडी और दूसरी अमृत वृष्टि एफडी है जो जल्द ही बन करने जा रहा है और इन दोनों ही स्कीम में निवेश करने के बाद में साधारण नागरिकों को और सीनियर सिटीजन को काफी आकर्षक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। 

अगर आप छोटी अवधी के लिए निवेश करने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए ये दोनों ही स्कीम बहुत काम आने वाली है क्योंकि इनमे केवल 400 दिन और 444 दिन की अवधी के लिए निवेश किया जाता है। इस अवधी में आप निवेश पर काफी तगड़ी ब्याज का के साथ में रिटर्न का लाभ भी ले सकते है। चलिए जानते है की इन दोनों ही स्कीम में आपको क्या क्या लाभ मिलेगा और कैसे आपको इनमे निवेश का प्रोसेस पूरा करना है। 

SBI Amrit Kalash Fixed Deposit Scheme 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस बचत योजना में ग्राहकों को केवल 400 दिन के लिए अपने पैसे को निवेश करा पड़ता है और इस अवधी के दौरान ग्राहकों को बैंक 7.10% से लेकर के 7.60% ब्याज दर देता है। इसमें साधारण नागरिकों को 7.10% ब्याज दर दी जाती है और वरिष्ठ नागरिकों को इसमें निवेश करने पर 7.60% ब्याज ऑफर की जा रही है। 

इस स्कीम में आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर के या फिर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये निवेश कर सकते है। निवेश करने के बाद में आप 400 दिन के बाद में मच्योरिटी का लाभ ले सकते है। इस बचत योजना में आप कम से कम 1000 रूपए जमा कर सकते है और अधिकतम आप इसमें अनलिमिटेड पैसा निवेश कर सकते है। इसमें आप केवल 31 मार्च 2025 तक ही निवेश कर सकते है। 

SBI Amrit Vrishti Fixed Deposit Scheme 

एसबीआई की ये बचत योजना भी आपको निवेश के बाद में काफी आकर्षित ब्याज के साथ में रिटर्न का लाभ देती है। इसमें आपको 444 दिन के लिए पैसे को निवेश करना होता है। निवेश आप 1000 रूपए से शुरू कर सकते है और अधिकतम आप कितना भी पैसा इसमें निवेश कर सकते है। निवेश के लिए आपको बैंक में जाना होगा या फिर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आप निवेश कर सकते है। 

इस स्कीम में साधारण नागरिकों को निवेश करने के बाद में बैंक 7.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा है और अगर सीनियर सिटीजन इसमें अपने पैसा का निवेश करता है तो उनको 7.75% ब्याज दर ऑफर की जा रही है। ये स्कीम भी बैंक की तरफ से 31 मार्च 2025 को बंद कर दी जाएगी इसलिए आपके पास में केवल 31 मार्च तक का ही समय है जब आप इसमें निवेश करके लाभ ले सकते है। 

दोनों में निवेश की गणना 

अगर दोनों ही स्कीम में आप 2 लाख का निवेश करते है तो कितना रिटर्न आपको मिलेगा इसकी गणना करके आपको बताते है ताकि आपको निवेश से पहले एक आईडिया लग सके की आपको कितना रिटर्न कौन सी स्कीम में मिलेगा। 

SBI Amrti Kalash FD: इस एफडी स्कीम में अगर आप 2 लाख का निवेश करेंगे तो साधारण नागरिकों को बैंक की तरफ से 400 दिन पूरा होने पर 7.10 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से ₹2,15,562 रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इसमें 7.6 फीसदी ब्याज दर के साथ में ₹2,16,658 रिटर्न का लाभ बैंक देता है। 

SBI Amrti Vrishti FD: एसबीआई की ये एफडी भी आपको काफी अच्छा रिटर्न दे देती है। इसमें अगर साधारण नागरिक अपने 2 लाख का निवेश करते है तो उनको 444 दिन के बाद में बैंक 7.25% ब्याज के साथ में ₹2,18,532 रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन इसमें 2 लाख का निवेश करता है तो उनको बैंक 7.75% ब्याज के साथ में ₹2,19,859 रिटर्न दिया जाता है। 

आपके लिए कौन सी स्कीम अच्छी है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इन दोनों ही स्कीम में आपको निवेश करने के बाद में काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में रिटर्न मिलता है और ये कहना काफी मुश्किल है की आपको कौन सी स्कीम में निवेश करना चाहिए। हमने ऊपर गणना दी है इसके आधार पर आप खुद ही इस बात का फैसला कर सकते है की आपको कौन सी स्कीम में निवेश करना पसंद करते है। 

डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दी गई सभी गणना केवल और केवल आप सभी की जानकारी मात्र के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह के रूप में नहीं देखी जा सकती। निवेश करने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करनी चाहिए। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now